Advertisment

आईपीएल के बीच Rohit Sharma ने दिया बड़ा झटका, टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का किया ऐलान

भारत को दो बार आईसीसी का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। यह खबर ऐसे समय आई है, जब इंग्‍लैंड दौरे के लिए टेस्‍ट टीम का ऐलान होने वाला था।

author-image
Suraj Kumar
Rohit....
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारत को दो बार आईसीसी का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। यह खबर ऐसे समय आई है, जब इंग्‍लैंड दौरे के लिए टेस्‍ट टीम का ऐलान होने वाला था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रोहित को टेस्‍ट कप्‍तानी से हटाया जा सकता है। इसी के चलते उन्‍होंने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहने को फैसला लिया। 

ऐसा रहा रोहित का टेस्‍ट करियर 

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4301 रन बनाए। हिटमैन का हाईएस्ट स्कोर 212 का रहा और उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 शतक और 18 फिफ्टी ठोकी। पिछले साल उन्होंने बतौर कप्तान टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने से चूक गई।

फ्लॉप रहा था इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड का दौरा  

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर हाल के दिनों में निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा, जहाँ उन्होंने क्रमशः 15.16 और 6.20 की औसत से रन बनाए। इस गिरते फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने अब यह तय कर लिया है कि रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी से हटाया जाएगा।

यदि रोहित से टेस्ट कप्तानी छीनी जाती है, तो यह संकेत भी साफ मिल सकता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने शुरुआती मैचों में ओपनिंग नहीं की थी। उस दौरान यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

Advertisment

रोहित पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे और दूसरे मुकाबले में उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। भारत ने पहला टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता, लेकिन रोहित की कप्तानी में टीम को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। सिडनी टेस्ट में वे टीम का हिस्सा नहीं थे, और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Advertisment
Advertisment