/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/2cpqp8KUnDhXrxtJhLmf.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन अपनी हर बात को बेबाक अंदाज से रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सिंदूर ऑपरेशन की ब्रीफिंग करने वाली सोफिया कुर्रेशी की जमकर तारीफ की है। धवन ने ऐसी बात कही जो हिंदू- मुसलमान करने वालों को जरुर चुभेगी।
सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
शिखर धवन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि '' भारत की आत्मा इसकी एकता में निहित है। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे नायकों और उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को सलाम जिन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं। जय हिंद! ''
The spirit of India lies in its unity. Hats off to heroes like Colonel Sofia Qureshi and to the countless Indian Muslims who’ve bravely fought for the nation and showed what we stand for. Jai Hind! 🇮🇳
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 15, 2025
मंत्री ने सोफिया पर की विवादित टिप्पणी
भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के मामले में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू तहसील स्थित मानपुर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। मप्र हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद पुलिस ने यह FIR दर्ज की। इसके साथ ही मंत्री शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने मंत्री शाह की सोफिया पर की गई टिप्पणी को गटर की भाषा बताया था। हालांकि अपने इस कृत्य के लिए शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं।
कौन हैं सोफिया कुर्रेशी
कर्नल सोफिया कुरैशी, भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल से जुड़ी एक जांबाज़ अधिकारी हैं। 35 वर्षीय सोफिया ने हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिन्दी में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की जानकारी बेबाक़ी से दुनिया के सामने रखी, जिससे पाकिस्तान की पोल खुल गई।
कर्नल सोफिया भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'फोर्स 18' में भारतीय सेना के कॉन्टिंजेंट का नेतृत्व किया। यह उपलब्धि उन्होंने वर्ष 2016 में हासिल की थी।
गुजरात से ताल्लुक रखने वाली कर्नल कुरैशी एक सैन्य परिवार से आती हैं और बायोकेमेस्ट्री में डिग्री भी रखती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत कोंगो में छह साल तक सेवा देकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।