/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/1tGOLnsXtoqZHyhBi5YL.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारतीय क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश अब तेज होती दिख रही है और इस रेस में अब श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer ) का नाम जोर पकड़ने लगा है। IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अय्यर ने अपनी नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। टीम को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने वाले अय्यर ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी सूझबूझ और रणनीति से सबको प्रभावित किया।
मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट पंडितों का कहना है कि अय्यर अब भारत की वनडे टीम की अगली कप्तानी की दौड़ में शामिल हो चुके हैं। IPL 2025 के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें वनडे कप्तानी के लिए गंभीरता से विचार कर सकता है।
IPL में नेतृत्व से चमके श्रेयस
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की कप्तानी इस सीजन के बीच में संभाली और टीम को फाइनल तक ले गए। IPL इतिहास में वह पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी (दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स) को प्लेऑफ में पहुंचाया है। क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे आकाश चोपड़ा और रिकी पोंटिंग ने भी अय्यर की कप्तानी की तारीफ की। पोंटिंग ने तो यहां तक कहा कि “श्रेयस मैदान पर शांत रहते हैं और मुश्किल हालात में भी फैसले लेना जानते हैं।”
कप्तानी की रेस में अय्यर का दावा मजबूत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर अब भारत की वनडे टीम की कप्तानी की दौड़ में शामिल हो चुके हैं। टीम इंडिया के लिए अगली बड़ी चुनौती 2027 वनडे वर्ल्ड कप है। ऐसे में BCCI एक ऐसे कप्तान की तलाश में है जो लंबे समय तक टीम को आगे ले जा सके।
रोहित के बाद की तैयारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के धीरे-धीरे सफेद गेंद क्रिकेट से विदा लेने के संकेत के बाद अब बीसीसीआई भविष्य की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में श्रेयस अय्यर जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ी पर दांव लगाया जा सकता है, जिन्होंने खुद को IPL जैसे बड़े मंच पर साबित किया है। अब देखना यह होगा कि क्या श्रेयस अय्यर को जल्द ही भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी जाती है या नहीं। फिलहाल उनकी दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है।