Advertisment

अगर बॉलिंग में थोड़ा सुधार हो जाए, तो हम पांचवां टेस्ट जीत सकते हैं : सौरव गांगुली

भारत ने पांचवें दिन जिस तरह बैटिंग की, मैं यही कहूंगा कि इस मैच के बाद भारत को लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने का दुख होगा। भारत ने शानदार क्रिकेट खेला। रवींद्र जडेजा ने इतनी बेहतरीन बल्लेबाज की, वाशिंगटन सुंदर ने पांचवें नंबर पर शानदार बैटिंग की।

author-image
Mukesh Pandit
Sourav Ganguly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कोलकाता, आईएएनस।पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मैनचेस्टर में टीम इंडिया के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि अगर गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लिया जाए, तो टीम इंडिया केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को जीत सकती है। टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाया। इससे पहले लंदन में उसे 193 रनों का पीछा करते हुए 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।

"यह युवा टीम है। इस टीम को थोड़ा समय दीजिए

सौरव गांगुली ने 'आईएएनएस' से कहा, "यह युवा टीम है। इस टीम को थोड़ा समय दीजिए। भारत ने पांचवें दिन जिस तरह बैटिंग की, मैं यही कहूंगा कि इस मैच के बाद भारत को लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने का दुख होगा। भारत ने शानदार क्रिकेट खेला। रवींद्र जडेजा ने इतनी बेहतरीन बल्लेबाज की, वाशिंगटन सुंदर ने पांचवें नंबर पर शानदार बैटिंग की। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।"

पांचवें दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "मैनेचेस्टर के मैदान पर मुकाबले के पांचवें दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।"

खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा

गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म कर सकती है। उन्होंने कहा, "मुझे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा संदेश है। यह खिलाड़ी युवा हैं। वह लंबे तक समय तक खेलेंगे। इंग्लैंड में यह प्रदर्शन उन्हें बहुत आगे लेकर जाएगा। अगर बॉलिंग में थोड़ा सुधार हो जाए, तो हम ओवल में जीत सकते हैं।"

Advertisment

ऋषभ पंत को सराहा 

भारत के महानतम कप्तानों में शुमार गांगुली ने ऋषभ पंत को सराहा है, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कहा, "पंत टेस्ट फॉर्मेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। अभी वह चोटिल हैं। उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में बहुत शानदार बल्लेबाजी की है। 'दादा' का मानना है कि पांचवें टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं गौतम गंभीर को यही सलाह दूंगा कि ओवल में कुलदीप यादव को खिलाएं। सही बॉलिंग अटैक खिलाएं। अगर बल्लेबाज इसी तरह की बल्लेबाजी करे, तो भारत पांचवां टेस्ट जीत सकता है।" cricket live | cricket match | cricket politics | cricket team | Cricket Updates | cricket news today | Cricket News Cricket News Hindi
आईएएनएस


Sourav Ganguly Statement, India vs England 5th Test, Bowling Performance India, Ganguly on Team India, Cricket News 2025, Test Series Prediction, Indian Bowling Attack

Sourav Ganguly, IND vs ENG, 5th Test Match, Bowling Improvement, Team India, Cricket News, India vs England 2025, Ganguly Statement

Advertisment
Cricket News Hindi cricket news today Cricket Updates cricket team cricket politics Cricket news cricket match cricket live cricket
Advertisment
Advertisment