/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/1NDwO0ORqwfL4IpqCRIX.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही अपने विजयी रथ पर सवार हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत और न्यूजीलैंड हमेशा से ही कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड का मैच हमेशा ही रोमांचक होता है। टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। मैन इन ब्लू और कीवी टीम पहले से ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
भारत और न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में आमना- सामना
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड सिर्फ एक ही मैच खेल पाए हैं। इस मैंच में भारत को हार का सामना पड़ा था। भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास शानदार रहा है। भारत ने अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है। पहला खिताब श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से जीता था और दूसरा 2013 में इंग्लैंड को हराकर जीता था। आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है।
दोनों हैं टूर्नामेंट की मजबूत टीम
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल दिखा सकते हैं। टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली और शुभमन गिन ने बनाए हैं। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो शमी और हर्षित राणा ने अभी तक शानदार गेंदबाजी की है। शमी दो मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं। हर्षित राणा भी 4 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड ने भी अब तक अच्छा खेल दिखाया है। उसके तीन बैट्समैन शतक लगा चुके हैं। इससे पहले टीम ने मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया थाा।
9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद 9 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा।