/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/iDGLKd5VWszZNqg10rjr.jpg)
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला सीजन मार्च में शुरू होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 2024 सीजन में दूसरी बार आईपीएल की विजेता बनी थी। आईपीएल की प्रतिष्ठित ट्रॉफी को 2025 सीजन से पहले देश के सभी राज्यों के देवी-देवताओं के पास लेकर जाया जा रहा है। ऐसे ही आईपीएल की ट्रॉफी को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में ले जाया गया।
केकेआर के मेम्बर्स ने की पूजा अर्चना
मौजूदा विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्यों ने ट्रॉफी मंदिर में पहुंचाई और भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने पूजा की सभी रस्में संपन्न करवाईं। मार्च में आईपीएल मैचों की शुरुआत होने वाली है, इसलिए ट्रॉफी को विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाकर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सुपकार सेवयत चंद्र शेखर खुंटिया ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने बताया, "आईपीएल ट्रॉफी की विशेष पूजा मंदिर की परंपराओं के अनुसार की गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हमारे पास ट्रॉफी लेकर आई है। उन्होंने कामना की कि यह ट्रॉफी अगली बार भी उनके पास आए। आईपीएल बड़ी लीग है और इसकी ट्रॉफी को सभी राज्यों के देवी-देवताओं के पास आशीर्वाद के लिए ले जाया जा रहा है।"
ऐसा पहली बार हो रहा है
आईपीएल ट्रॉफी को मंदिर में ले जाने की परंपरा पर सुपकार सेवयत चंद्र शेखर खुंटिया ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है। आईपीएल में सभी टीमें शानदार खेल दिखाती हैं। जो अच्छा खेलेगा, उसको यह ट्रॉफी मिलेगी। बाकी सब ईश्वर के हाथ में है।
केकेआर के कप्तान की घोषणा बांकी
उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक अगले सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। पिछली बार इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। इस बार अय्यर पंजाब किंग्स की कमान संभालते नजर आएंगे। आईपीएल 2024 की बात करें तो केकेआर ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी थी। केकेआर ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स को केवल 113 रनों पर आउट कर दिया था। चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने यह लक्ष्य केवल 10.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us