Advertisment

Champions Trophy : कहीं बारिश में फिसल न जाए ट्रॉफी, कौन बनेगा दुबई में चैंपियन !

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच बारिश में धुल गए।

author-image
Suraj Kumar
IND vs NZ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं न्‍यूजीलैंड की बात करें, तो उसको एक मैच में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस पूरे टूर्नामेंट में बारिश ने बड़ा परेशान किया। ग्रुप स्‍टेज के 3 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। ये सभी मैच पाकिस्‍तान में खेले गए थे। आपके मन में भी यह सवाल कौंध रहा होगा कि अगर इस मैच में बारिश हो गई तो क्‍या होगा? 

मैच में बारिश से क्‍या असर पड़ेगा

आईसीसी ने बारिश से निपटने के लिए पहले से  ही इंतजामात कर लिए हैं। अगर फाइनल मैच के दौरान बारिश हुई तो ओवरों को घटाकर मैच करवाया जा सकता है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक फाइनल मैच में कम से कम 25 ओवरों का खेलना जरूरी है। हर टीम को 25 -25 ओवर दिए जाएंगे। बारिश से प्रभावित होने वाले फाइनल में ओवरों की कटौती तय समय के बाद शुरू होता है। अब बात बा​रिश और मौसम की करें तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में 9 मार्च को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है, फिर भी अगर यह मुकाबला रविवार 9 मार्च को बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका तब यह रिजर्व डे पर आयोजित होगा। 10 मार्च को फाइनल का रिजर्व डे है। 

पहले भी रद्द हो चुका है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 

साल 2002 में चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था , लेकिन उस दौरान दोनों दिन मैच नहीं हो पाया था। तब आईसीसी के नियम के अनुसार दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा, अगर बारिश आती है। आईसीसी के अनुसार फाइनल मैच पूरा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर ज्वाइंट विनर घोषित कर दिए जाएंगे। 

Advertisment
Advertisment