/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/wWc32jxJsFjq6cnkYpDe.jpg)
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से मैच जीतने के बाद ग्रुप स्टेज में अपनी टॉप पोजीशन को कायम रखा। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में कंगारुओं से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अभी तक 6 बार आईसीसी टूर्नामेंट एक दूसरे का आमना- सामना कर चुकी हैं।
नॉकआउट में किसका पलड़ा भारी
नॉकआउट मैच में दोनों टीमों के बीच कोई अन्तर नहीं है। भारत ने 3 बार नॉकआउट मैच जीते हैं। पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1998 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हुआ था। तब भारत को 44 रनों से जीत मिली थी। 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही था। उस मैच में भारतीय टीम 20 रनों से जीतने में सफल रही। 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने भी भारत को तीन बड़े मौकों पर बाहर किया है। उसे पहले जीत 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में 125 रनों से मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराया था। 2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
ट्रेविस हेड से निपटना होगी बड़ी चुनौती
जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होता है तो टे्विस हेड अलग ही रूप में नजर आते हैं। ट्रेविस हेड की वजह से भारत को बड़े- बड़े मैचों में हार मिली है। वो हर बार टीम के लिए विलेन साबित हुए हैं। वर्ल्ड कप 2023 दूसरा मौका था कि जब ट्रेविस ने शतक लगाकर भारत से आईसीसी का खिताब छीना। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत को हराने में ट्रेविस हेड की 137 रनों की पारी में मुख्य किरदार निभाया। इसकी वजह से भारत को फाइनल मैच में हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले जून, 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 174 गेंदों में 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रनों की शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया था। भारत ये फाइनल हार गया है।
भारत के पास हिसाब चुकता करने को मौका
भारत के पास सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का बड़ा मौका है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 मार्च को खेला जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us