Advertisment

तीन सुपर ओवर... Netherlands vs Nepal मैच में बना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

ग्लासगो में नीदरलैंड और नेपाल के बीच खेले गए टी20 मैच में पहली बार तीन सुपर ओवर हुए। तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

author-image
Suraj Kumar
Nepal vs netherland
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में तीन सुपर ओवर खेले गए। यह ऐतिहासिक मुकाबला नीदरलैंड और नेपाल के बीच ग्लासगो में खेला गया। मैच इतना रोमांचक था कि दर्शक सांसें थामकर अंत तक मैच देखते रहे। दोनों टीमों ने जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाया, लेकिन अंत में बाजी नीदरलैंड के हाथ लगी।

152 रनों पर रुका नीदरलैंड, नेपाल ने किया बराबर

नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152/7 रन बनाए। टीम के लिए बास डी लीडे ने 35 रन और विक्रमजीत सिंह ने 30 रन बनाए। नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त संघर्ष किया। नंदन यादव ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर स्कोर बराबर कर दिया और मुकाबला सुपर ओवर तक खींचा।

पहला सुपर ओवर - बराबरी

नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल भुर्टेल के दो छक्कों और एक चौके से 20 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड के माइकल लेविट और मैक्स ओ'डॉव ने भी शानदार खेल दिखाया और मैच को दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

दूसरा सुपर ओवर - फिर बराबरी

Advertisment

दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने 17 रन बनाए। नेपाल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने शानदार छक्का जड़ दिया। अब मुकाबला क्रिकेट इतिहास में पहली बार तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा।

तीसरा सुपर ओवर - नीदरलैंड का कब्जा

तीसरे सुपर ओवर में जैक लॉयन-कैशेट ने नेपाल के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया और टीम को 0 रन पर रोक दिया। जवाब में माइकल लेविट ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर नीदरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

मैच के हीरो

माइकल लेविट – तीनों सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी और विजयी छक्का।
जैक लॉयन-कैशेट – तीसरे सुपर ओवर में दो विकेट, मैच पलट दिया।
नंदन यादव – आखिरी ओवर में चौका लगाकर मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचाया।

Advertisment

यह मुकाबला पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ जब तीन सुपर ओवर खेले गए। क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच हमेशा यादगार रहेगा।

Advertisment
Advertisment