/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/NuUxj8YK95A4j5TfpUKg.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में तीन सुपर ओवर खेले गए। यह ऐतिहासिक मुकाबला नीदरलैंड और नेपाल के बीच ग्लासगो में खेला गया। मैच इतना रोमांचक था कि दर्शक सांसें थामकर अंत तक मैच देखते रहे। दोनों टीमों ने जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाया, लेकिन अंत में बाजी नीदरलैंड के हाथ लगी।
152 रनों पर रुका नीदरलैंड, नेपाल ने किया बराबर
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152/7 रन बनाए। टीम के लिए बास डी लीडे ने 35 रन और विक्रमजीत सिंह ने 30 रन बनाए। नेपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त संघर्ष किया। नंदन यादव ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर स्कोर बराबर कर दिया और मुकाबला सुपर ओवर तक खींचा।
THREE SUPER OVERS BETWEEN NEPAL AND THE NETHERLANDS!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 16, 2025
🔗 https://t.co/nN9x8U0Cv5pic.twitter.com/K4eQO6hA9v
पहला सुपर ओवर - बराबरी
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल भुर्टेल के दो छक्कों और एक चौके से 20 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड के माइकल लेविट और मैक्स ओ'डॉव ने भी शानदार खेल दिखाया और मैच को दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
दूसरा सुपर ओवर - फिर बराबरी
दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड ने 17 रन बनाए। नेपाल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने शानदार छक्का जड़ दिया। अब मुकाबला क्रिकेट इतिहास में पहली बार तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा।
तीसरा सुपर ओवर - नीदरलैंड का कब्जा
तीसरे सुपर ओवर में जैक लॉयन-कैशेट ने नेपाल के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया और टीम को 0 रन पर रोक दिया। जवाब में माइकल लेविट ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर नीदरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
मैच के हीरो
माइकल लेविट – तीनों सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी और विजयी छक्का।
जैक लॉयन-कैशेट – तीसरे सुपर ओवर में दो विकेट, मैच पलट दिया।
नंदन यादव – आखिरी ओवर में चौका लगाकर मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचाया।
यह मुकाबला पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ जब तीन सुपर ओवर खेले गए। क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच हमेशा यादगार रहेगा।