Advertisment

मैच के बाद Virat Kohli ने Anushka Sharma पर लुटाया प्‍यार, फैंस के धड़क उठे दिल

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पूरे मैच के दौरान अनुष्‍का शर्मा कैमरे की नजर में रहीं। चाहे वो विराट कोहली के आउट का रिएक्‍शन हो, या फिर श्रेयस अय्यर के कैच छोड़ने का। 

author-image
Suraj Kumar
Virat Kohli and anushka
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई द‍िल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रात के अंधेरे में भी पूरे देश की आंखों में एक नई चमक भर दी। भारत का यह तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है। हर क्रिकेट फैंस इस समय उत्‍साह और उमंग से भरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पूरे मैच के दौरान अनुष्‍का शर्मा कैमरे की नजर में रहीं। चाहे वो विराट कोहली के आउट का रिएक्‍शन हो, या फिर श्रेयस अय्यर के कैच छोड़ने। 

मैच के बाद विराट- अनुष्‍का गले मिले  

वैसे विराट तो हमेशा अपनी पत्‍नी पर प्‍यार लुटाते देखे जाते हैं। लेकिन ये मैच बड़ा ही खास था। ऐसे में विराट और अनुष्‍का रिएक्‍शन वायरल होना लाजमी है। जैसे ही भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी, वैसे ही विराट कोहली खुशी के मारे फूले नहीं समाए और अपनी बीवी को ढूंढते हुए स्टेडियम स्टैंड के पास पहुंच गए और तुरंत उन्हें गले लगा लिया। दोनों का ये क्यूट मोमेंट पर जब स्टेडियम पर मौजूद फैंस की नजर पड़ी तो वे उन पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे। लोग उनके लिए चीयर्स करने लगे।

अनुष्‍का शर्मा ने संवारे विराट के बाल

विरुष्‍का सबसे चर्चित कपल्‍स में से एक हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली सीधे अनुष्‍का से मिले। अनुष्‍का शर्मा मैदान पर विराट कोहली के बार संवारती दिखी। इस मोमेंट को देखकर सभी के सोए हुए दिल धड़क उठे। फिर क्रिकेटर ने उन्हें गले लगाया। दोनों मैदान में मस्ती करते हुए भी नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम शर्ट और शॉर्ट पहना था। बता दें कि विराट इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय अनुष्‍का शर्मा के चेहरे से रंग ही उतर गया। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment