/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/TYe807JROnAa6epAerg4.jpg)
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वनडे की रैकिंग जारी की है। रैंकिंग में विराट ने एक बार फिर से टॉप 5 में वापसी की है, वहीं शुभमन गिल की बात करें तो उनका ताज बरकरार है। वो अभी भी शीर्ष पर काबिज हैं। उनको 47 पोइंट का फायदा हुआ है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम बने हुए हैं। बाबर का इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। टॉप 5 में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ पारी का मिला फायदा
रविवार को कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 100 रन की पारी खेली थी। ये उनके वनडे करियर का 51वा शतक था। इससे विराट को कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ और वो 5वे स्थान पर पहुंच गए हैं।
14 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
कोहली, जो सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इस प्रारूप में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, 14,000 वनडे रन के मील के पत्थर तक पहुंच गए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में हारिस रउफ की गेंद को चार रन के लिए मिडऑफ की बायीं ओर से पुश किया और वनडे में 14 हजार रन पूरे किए।
कुलदीप टॉप 10 में एक मात्र भारतीय
विराट के साथ-साथ स्पिनर कुलदीप ने भी 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय स्पिनर बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। कानपुर के 30 वर्षीय खिलाड़ी महान स्पिनरों अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा की श्रेणी में शामिल हो गए। कुलदीप ने 43वें ओवर में सलमान अली आगा को आउट करके अपना 300वां विकेट हासिल किया।
ऑलराउंडर रैंकिंग
ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी अब भी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। भारत की तरफ से इस रैंकिंग में रविंद्र जडेजा एकमात्र भारतीय हैं।