Advertisment

Viv Richards ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया 'मैल्कम मार्शल'

महान बल्‍लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने एक खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे देखकर उन्‍हें पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज 'मैल्‍कम मार्शल' की याद आती है।

author-image
Suraj Kumar
cricket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

Advertisment

महान बल्‍लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने एक खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे देखकर उन्‍हें पूर्व दिग्‍गज तेज गेंदबाज 'मैल्‍कम मार्शल' की याद आती है। मैल्‍कम वो तेज गेंदबाज थे, जो 70-80 के दशक में बल्‍लेबाज के लिए काल हुआ करते थे। मैल्कम मार्शल की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल हुआ करती थी। उनके जैसा महान तेज गेंदबाज आज तक नहीं क्रिकेट को नहीं मिला। विवियन रिचर्ड ने हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज की मैल्‍कम मार्शल से तुलना की है। 

यू- ट्यूब चैनल में लिया इस तेज गेंदबाज का नाम 

Cyrus Says के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए विवियन रिचर्ड्स ने उस गेंदबाज के बारे में अपनी राय दी है। बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि  "बुमराह मुझे मैल्कम मार्शल के जैसे खतरनाक लगते हैं।उनकी तेज गेंदबाजी मुझे मैल्कम मार्शल की याद दिलाती है।''

Advertisment

कौन हैं मैल्‍कम मार्शल 

वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने करियर में कुल 81 टेस्‍ट मैच खेले और कुल 376 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 136 वनडे मैच खेले और इस दौरान उनके खाते में 157 विकेट दर्ज हुए हैं। मार्शल 300 विकेट लेने वाले वेस्‍टइंडीज के पहले तेज गेंदबाज थे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर क्लाइव लॉयड ने मार्शल को लेकर कहा था कि, "मैल्कम एक विशेष क्रिकेटर थे, वास्तव में मुझे कहना होगा कि वह एक 'अतिरिक्त-विशेष क्रिकेटर' थे। उन्होंने अपने साथ तीन अन्य महान तेज गेंदबाजों के साथ विकेट लिए - इसलिए कई मायनों में विकेट 'साझा' हुए, फिर भी उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में एक कमाल का रिकॉर्ड बनाया।" मैल्‍कम मार्शल ने साल 1978 में भारत के खिलाफ डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 19 रन प्रति विकेट की शानदार औसत से 1651 विकेट लिए। उन्होंने 136 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्‍हाेंने 157 विकेट लिए। 

Advertisment
Advertisment