Advertisment

WCL 2025: 'हर टीम में सड़ा अंडा होता है...' अफरीदी ने Dhawan पर फिर साधा निशाना

20 जुलाई को भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला जाने वाला WCL 2025 का मैच रद्द हो गया। शाहिद अफरीदी ने इसके लिए शिखर धवन को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने शिखर को 'सड़ा हुआ अंडा' कहा।

author-image
Suraj Kumar
shahid afridi on shikhar dhawan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारत और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का मैच 20 जुलाई को खेला जाना था। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के कारण टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने ये मैच खेलने से इनकार कर दिया। भारतीय टीम की जिद के आगे WCL को झुकना पड़ा और मैच रद्द हो गया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने मैच न खेलने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी किया था, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि मेरा देश मेरे लिए सबसे पहले है। इसकी सबसे बड़ी शाहिद अफरीदी भी थे, जिन्‍होंने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक बातें कही थीं। वे इस टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान की अगुवाही कर रहे हैं। अफरीदी ने इस घटना को लेकर अपना रिएक्‍शन दिया है। उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमेशा एक सड़ा अंडा होता है, जो सब कुछ बिगाड़ देता है। 

अफरीदी ने धवन को बताया सड़ा अंडा 

मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि टीम के कई खिलाड़ी मैच रद्द होने से निराश थे, उन्‍होंने ये फैसला टीम के सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से लिया है। उन्‍होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर शिखर धवन को जिम्‍मेदार ठहराया है। अफरीदी ने धवन को सड़ा अंडा कहा और उन पर बाकी क्रिकेटरों को खराब करने का आरोप लगाया। शाहिद अफरीदी ने कहा, "खेल देशों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं। अगर हर चीज में राजनीति घुस जाएगी, तो आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। संवाद के बिना किसी भी मसले का हल नहीं निकल सकता। ऐसे आयोजनों का मकसद सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मुलाकात और समझ बढ़ाना भी होता है। लेकिन आप जानते हैं, हमेशा एक सड़ा अंडा होता है, जो सब खराब कर देता है। 

अफरीदी ने आग में घी डालने का काम करते हुए कहा कि धवन अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम WCL 2025 में क्रिकेट नहीं खेलना चाहती थी, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए था। अफरीदी ने कहा, "उन्होंने मैच से एक दिन पहले ट्रेनिंग की थी। मुझे लगता है कि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से मैच से नाम वापस ले लिया। भारतीय टीम भी बहुत निराश है। वे यहां खेलने आए थे। मैं आपको बता रहा हूं, आपको देश के लिए एक अच्छा राजदूत बनना चाहिए, न कि शर्मिंदगी का।"

Advertisment
Advertisment