/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/ind-vs-pak-2025-07-19-10-50-49.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में हो रहे इस आयोजन में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच 20 जुलाई को रात 9 बजे से खेला जाएगा। सभी मैच सिंगल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर देखने को मिलेगी। ब्रिटेन के चार जगहों, बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत चैंपियन, पाकिस्तान चैंपियन, इंग्लैंड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन टीम हिस्सा लेंगे।
भारत डिफेंडिंग चैंपियन
इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भारत चैंपियन ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियन को पांच विकेट से हराया था। अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों पर 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रनों की अहम पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था। इस टूर्नामेंट दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे, जिसमें युवराज सिंह, ब्रेट ली, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, इयोन मोर्गन, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड का नाम शामिल है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर किया जाएगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का शेड्यूल
- 22 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन, शाम 5 बजे
- 22 जुलाई: इंग्लैंड चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन, रात 9 बजे
- 23 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन, रात 9 बजे
- 24 जुलाई: इंग्लैंड चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन, रात 9 बजे
- 25 जुलाई: पाकिस्तान चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन, रात 9 बजे
- 26 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, शाम 5 बजे
- 26 जुलाई: पाकिस्तान चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन, रात 9 बजे
- 27 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, शाम 5 बजे
- 27 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन, रात 9 बजे
- 29 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन, शाम 5 बजे
- 29 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन, रात 9 बजे
- 31 जुलाई: सेमीफाइनलिस्ट 1 बनाम सेमीफाइनलिस्ट 4, शाम 5 बजे
- 31 जुलाई: सेमीफाइनलिस्ट 2 बनाम सेमीफाइनलिस्ट 3, रात 9 बजे
- 2 अगस्त: फाइनल - एजबेस्टन, रात 9 बजे