Advertisment

एबी डिविलियर्स के शतक से पाकिस्तान पस्त, साउथ अफ्रीका ने जीती WCL Final 2025 ट्रॉफी

world championship of legend 2025 के फाइनल में south africa legend ने pakistan legend को 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। एबी डिविलियर्स ने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन की पारी खेली

author-image
Suraj Kumar
WCL fianl 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से हरा दिया। महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शनिवार (2 अगस्त) को बर्मिंघम में 60 गेंदों में 120 रन बनाकर पाकिस्‍तान चैपियंस के सपने को चकनाचूर कर दिया। प्रोटियाज चैंपियन ने गहरा जख्म दिया और शाहिद अफरीदी की बोलती बंद कर दी। 

पाकिस्‍तान चैंपियंस ने दिया 195 रनों का लक्ष्‍य 

एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल में एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 41 साल की उम्र में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से टीम को विजेता बनाया। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने सिर्फ 16.5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की। डिविलियर्स ने पहले हाशिम अमला (18 रन, 14 गेंद) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 72 रन जोड़े, फिर जेपी डुमिनी (नाबाद 50 रन, 28 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 125 रनों की साझेदारी कर टीम को ट्रॉफी दिलाई।

डिविलियर्स बने प्‍लेयर्स ऑफ द सीरीज 

फाइनल में विजयी रन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बनाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे एबी डिविलियर्स। उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ फाइनल में 47 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने 24 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 41 गेंदों में और 27 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़ा था। WCL 2025 में डिविलियर्स ने छह मैचों में कुल 431 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे। शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्हें फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

Advertisment

शार्जील ने खेली अर्धशतकीय पारी 

पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओपनर शार्जील खान की तूफानी 76 रन (44 गेंद) की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उमर अमीन ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 19 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से हार्डस विलजोएन और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट झटके, जबकि डुआने ओलिवियर को एक सफलता मिली।

Advertisment
Advertisment