/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/wcl-fianl-2025-2025-08-03-11-34-44.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शनिवार (2 अगस्त) को बर्मिंघम में 60 गेंदों में 120 रन बनाकर पाकिस्तान चैपियंस के सपने को चकनाचूर कर दिया। प्रोटियाज चैंपियन ने गहरा जख्म दिया और शाहिद अफरीदी की बोलती बंद कर दी।
पाकिस्तान चैंपियंस ने दिया 195 रनों का लक्ष्य
एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल में एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 41 साल की उम्र में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से टीम को विजेता बनाया। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने सिर्फ 16.5 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की। डिविलियर्स ने पहले हाशिम अमला (18 रन, 14 गेंद) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 72 रन जोड़े, फिर जेपी डुमिनी (नाबाद 50 रन, 28 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 125 रनों की साझेदारी कर टीम को ट्रॉफी दिलाई।
CAPTAIN AB DE VILLIERS IN THIS WCL 2025:
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 2, 2025
- Won the Trophy as Captain.
- Won player of the tournament.
- Player of the Final.
- Most Runs.
- Most Hundreds.
- Most 50+ scores.
- Best Average.
- Most 4s & 6s.
AB DE VILLIERS RULLED IN THIS TOURNAMENT AT 41 YEARS AGE - THE GOAT. 🐐 pic.twitter.com/KbwpBL7mjG
डिविलियर्स बने प्लेयर्स ऑफ द सीरीज
फाइनल में विजयी रन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बनाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे एबी डिविलियर्स। उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ फाइनल में 47 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने 24 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 41 गेंदों में और 27 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़ा था। WCL 2025 में डिविलियर्स ने छह मैचों में कुल 431 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे। शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्हें फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
शार्जील ने खेली अर्धशतकीय पारी
पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओपनर शार्जील खान की तूफानी 76 रन (44 गेंद) की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उमर अमीन ने भी उपयोगी योगदान देते हुए 19 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से हार्डस विलजोएन और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट झटके, जबकि डुआने ओलिवियर को एक सफलता मिली।