/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/Ioq464jgwDZUp6StVuC0.png)
Devajit Saikia New BCCI Secretary
जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से ही बीसीसीआई सचिव का पद खाली पड़ा था। अब इस पद को भर दिया गया है। बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया होंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में एक खास मीटिंग थी, इसी मीटिंग में देवजीत सैकिया को नया सचिव चुना गया है। उनके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया को नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
देवजीत सैकिया ने संभाली सचिव की जिम्मेदारी
जय शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। जिसके बाद BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव बनाया था, लेकिन अब सैकिया को बीसीसीआई सचिव नियुक्त कर दिया गया है। वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह ली हैं। आशीष ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था। इसके बाद ही भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। वैसे भी आशीष कोषाध्यक्ष के तौर पर अपने 2 कार्यकाल पूर्ण कर चुके थे। बता दें कि बीसीसीआई में कोई पद खाली होने के 45 दिन के भीतर उस पर पद का भरना अनिवार्य होता है। रविवार को इस अवधि का 43वां दिन है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/8hp17t93Pt9fmWXIe6tX.png)
कौन हैं देवजीत सैकिया?
देवजीत सैकिया असम के रहने वाले हैं। उन्होंने क्रिकेट, कानून और प्रशासन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के रूप में सैकिया ने 1990 और 1991 के बीच चार मैच खेले। वह विकेटकीपर बल्लेबाज थे। हालांकि उनका क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा और उन्होंने पूरे करियर में मात्र 53 रन बनाए। वहीं सैकिया ने बतौर विकेटकीपर 9 खिलाड़ियों का आउट किया। अपने छोटे से क्रिकेट करियर के बाद, सैकिया ने कानून के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस की। अपने कानूनी करियर से पहले, उन्होंने स्पोर्ट्स कोटा के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northern Frontier Railwats) और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में भी नौकरी हासिल की थी।