Advertisment

99 टेस्ट खेलकर Dimuth Karunaratne ने क्यों लिया संन्यास का फैसला, हैरान रह गए सब

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने संन्यास लेने का फैसला किया है। करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

author-image
Manish Tilokani
dimuth karunaratne as announced his retirement farewell to international cricket after playing his 100th test
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ठीक पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने गुरुवार से गाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच भी रहने वाला है।

क्यों लिया फैसला?

30 टेस्ट मैचों में श्रीलंका का नेतृत्व करने वाले दिमुथकरुणारत्ने ने टॉप ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी के कारण संन्यास लेने का फैसला किया है। पिछले 14 महीनों में उनका बल्ला एकदम खामोश रहा है। 2024 की शुरुआत के बाद से उनका औसत केवल 27.05 है। अपने पिछले 7 टेस्ट मैचों में करुणारत्ने ने केवल 182 रन बनाए हैं जिसमें उनका एकमात्र अच्छा योगदान सितंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। वहां भी वो सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगा पाए थे। दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, "एक टेस्ट खिलाड़ी के लिए एक साल तक चार टेस्ट खेलने और अपनी फॉर्म को बनाए रखने के लिए खुद को प्रेरित रखना मुश्किल है। डब्ल्यूटीसी शुरू होने के बाद पिछले 2-3 सालों में हमारे पास बहुत कम सीरीज हो रही हैं। मेरी करंट फॉर्म एक और कारण है। अपने 100 टेस्ट पूरे करने, डब्ल्यूटीसी साइकल का अंत, मुझे लगा कि संन्यास लेने का यह सही समय है।" साथ ही उन्होंने कहा "मेरी कुछ व्यक्तिगत योजनाएं हैं। मैंने अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों जैसे एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल से बात करने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। हम तीनों के एक साथ संन्यास लेने के बजाय एक-एक करके जाना बेहतर होगा। मैंने सोचा कि मैं पहले संन्यास लूंगा क्योंकि मुझे पता है कि मैं अगले लक्ष्य 10,000 रन तक नहीं पहुंच सकता। मैंने अब तक जो हासिल किया है, उससे मैं खुश हूं। मैं अपने 100वें टेस्ट जैसे खुशी के पल के साथ संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं।"

100वां टेस्ट खेलकर लेंगे संन्यास 

दिमुथ करुणारत्ने 100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंका के सांतवें खिलाड़ी होंगे। उनके पहले मौजूदा हेड कोच सनथ जयसूर्या (110), मुथैया मुरलीधरन (132), चामिंडा वास (111), कुमार संगकारा (134), महेला जयवर्धने (149) और एंजेलो मैथ्यूज (117) के बाद 100 टेस्ट के आंकड़े तक पहुंचने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी रहे हैं। करुणारत्ने ने नवंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां अब वह अपना आखिरी टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 7,172 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 16 टेस्ट शतक हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 244 है, जो उन्होंने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। 

Sports News
Advertisment
Advertisment