/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/indian-woman-2025-10-30-23-08-29.jpg)
आस्ट्रेलिया पर जीत के बाद जशन मनाती क्रि्केटर। BCCI
मुंबई, वाईबीएन डेस्क।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में 2 नवंबर को भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह महिला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में पहले खेलते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जेमिमा रोड्रीगेज के नाबाद 127 रन और हरमनप्रीत कौर की 89 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/cap-harmanprit-2025-10-30-23-13-10.jpg)
हरमन कौर का धमाल, 89 की पारी खेली
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऐसी यादगार पारी खेली, जिसे करोड़ों भारतीय फैंस लंबे समय तक याद करेंगे। हरमन ने आउट होने से पहले 88 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छ्क्कों से 89 रन की पारी खेली, तो वहीं उन्होंने खराब शुरुआत के बाद चौथे विकेट के लिए जेमिमाह रॉड्रिगेज के साथ मिलकर 167 रन की साझेदारी की। यह विश्व कप में नॉकआउट मुकाबले में भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही, लेकिन इससे अलग इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने ऐसा मेगा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे तोड़ने के लिए किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बहुत ही ज्यादा एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। और हरमन का यह रिकॉर्ड विशेष यह बताने के लिए काफी है कि भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान कितना बड़ा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/india-australia-wwc-2025-10-30-19-11-48.jpg)
लिचफील्ड का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 339 रन का लक्ष्य
इससे पहले बल्लेबाली करते हुए सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड (119 रन) के शतक तथा एलिस पैरी (77 रन) और एश्ले गार्डनर (63 रन) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया। अगर बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (49 रन देकर दो विकेट) ने 3-0-9-2 के तीसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी नहीं की होती तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे भी विशाल स्कोर तक पहुंच गई होती। श्री चरणी ने बेथ मूनी (24) और फॉर्म में चल रही एनाबेल सदरलैंड (03) को आउट किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/emostional-moments-2025-10-30-23-14-10.jpg)
कप्तान ने छोड़ा था एलिसा का कैच
पारी की शुरूआत में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे ओवर में एलिसा हीली का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया। हालांकि अंतिम एकादश में वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान छठे ओवर में सस्ते में आउट हो गईं। लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 77 गेंद में तीसरा वनडे शतक जड़ दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर की नींव पड़ी। यह 22 वर्षीय खिलाड़ी अभी तक टूर्नामेंट में केवल एक अर्धशतक ही लगा सकी थी। लेकिन उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे वह शानदार फॉर्म में हों।
लिचफील्ड की शानदार पारी
लिचफील्ड ने मैदान के हर कोने पर शॉट लगाए और हर तरह के शॉट लगाए। रिवर्स स्वीप खेलने की इस महारथी ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्री चरणी की गेंद पर सीधा शॉट लगाया जो अमनजोत कौर के हाथ में जाता दिखा जिससे वह वापस लौट गईं, लेकिन अंपायरों ने उन्हें वापस बुला लिया क्योंकि गेंद टर्फ से टकराने के बाद शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़ी क्षेत्ररक्षक के हाथों में चली गई थी। लिचफील्ड की शानदार पारी का अंत अमनजोत कौर की गेंद पर हुआ जिसे वह डीप फाइन लेग में खेलना चाह रही थीं लेकिन इससे उनके मिडिल स्टंप उखड़ गए। पैरी उनका अच्छा साथ निभा रही थीं और उन्होंने अर्धशतक जड़कर टीम के लिए अहम योगदान दिया। वह राधा यादव की गेंद पर बोल्ड हुईं।
भारतीय गेंदबाजों को अनुशासित रहने की जरूरत थी लेकिन क्रांति गौड़ लाइन एवं लेंथ में अनिरंतर रहीं तो रेणुका सिंह अपनी चिर परिचित इन स्विंग नहीं हासिल कर पाईं। भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दीप्ति (73 रन देकर दो विकेट) को आखिरी क्षणों में दो विकेट मिले। बारिश ने पारी के शुरू में थोड़ी देर के लिए खलल डाला था।
भारत पारी :शेफाली वर्मा पगबाधा बो गार्थ 10स्मृति मंधाना का हीली बो गार्थ 24जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद 127हरमनप्रीत कौर का गार्डनर बो सदरलैंड 89दीप्ति शर्मा रन आउट 24रिचा घोष का गार्थ बो सदरलैंड 26अमनजोत कौर नाबाद 15अतिरिक्त : 26कुल : 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन विकेट पतन : 1-13, 2-59, 3-226, 4-264, 5-310गेंदबाजी :मेगान शट 6-0-40-0किम गार्थ 7-0-46-2एशले गार्डनर 8-0-55-0सोफी मालिनू 6.3-0-44-0अनाबेल सदरलैंड 10-0-69-2अलाना किंग 9-0-58-0तहलिया मैकग्रा 2-0-19-0।
: Women’s World Cup 2025 | comentary cricket | commentary cricket | cricket analysis | cricket
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us