Advertisment

WPL 2025: लड़कियां हैं धमाल मचाने को तैयार, जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स

वोमेंस प्र‍ीमियर लीग का पहला मैच आज शाम 7:30 बजे गत विजेता रोयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
WPL
Listen to this article
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

हो जाइए तैयार , गेंद और बल्‍ले का महामुकाबला आज से शुरू हो रहा है। 5 टीमें 22 मैच और 29 दिन तक चलने वाले वोमेंस प्रीमियर लीग में धमाल मचाने के लिए भारत की बेटियों ने कमर कस ली है। आप भी अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। इस टूर्नामेंट का पहला मैच आज शाम 7:30 बजे गत विजेता रोयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।  

GG VS RCB

यह भी देखें: Champions Trophy 2025 : राहुल पहली पसंद, पंत को बैठना पड़ सकता है बाहर !

Advertisment

इन शहरों में होगा आयोजन

इस बार के मैच दो के बजाय चार मैंदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के मैच  बेंगलुरू और  मुम्‍बई के साथ-साथ अब लखनऊ और वडोदरा में भी खेले जाएंगे।  मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल होगा।

आरसीबी ने जीता था पिछला सीजन

Advertisment

वोमेंस प्रीमियर लीग का पिछला सीजन बेंगलुरू ने जीता था। स्मृति मंधाना की कप्तानी में  WPL सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया था। टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। ऑलराउंडर एलिस पैरी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रही थीं। उन्होंने 9 मैच में 347 रन बनाए थे। वहीं स्पिनर श्रेयांका पाटिल 13 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर थीं। टीम ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 गंवाए थे।

टूर्नामेंट की बडी दावेदार 

मुम्‍बई इंडियंस

Advertisment

इस बार की सबसे बडी दावेदारों में मुम्‍बई इंडियंस का नाम सबसे ऊपर है। टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, सजीवन साजना, यस्तिका भाटिया जैसी विस्फोटक बैटर्स हैं। टीम की बॉलिंग यूनिट भी काफी मजबूत नजर आती है। 

आरसीबी

टीम की निगाहें दूसरी बार टूर्नामेंट अपने नाम करने पर होंगी। टीम का टॉप ऑर्डर कमाल का है। इसमें सबसे बडा नाम स्‍मृति मंधाना है, जिनको हाल ही में  ICC ने विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया है। वहीं इंग्लैंड की डैनियल वायट और ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑलराउंडर एलिस पैरी भी टीम में हैं। 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स 

दिल्‍ली के पास दो बार फाइनल खेलन का बडा अनुभव है। टीम के पास विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग के रूप में ओपनिंग बैट्समैंन हैं। 

यहां देख सकते हैं मैच

वोमेंस प्रीमियर लीग के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर दिखाए जाएंगे। मैच शाम 7:30 से शुरू होगा। 

टीम स्‍कॉड

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, , हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, सत्यमूर्ति कीर्तन, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकार, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना, डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, , आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेणुका सिंह,
एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स,, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मारिजन कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, तितास साधु, श्री चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस , निकी प्रसाद।

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक।

यूपी वॉरियर्ज: दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, सी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री, , साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुषि गोयल, क्रांति गौड़, एलाना किंग।

Advertisment
Advertisment