/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/Hjr89bmTlSH9UZ72rON5.jpg)
WPL का पांचवा मुकाबला मुम्बई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार को यहां कोटांबी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई। मुंबई ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा।
मुंबई की सधी शुरुआत
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने सतर्कता से शुरुआत की। गुजरात के लिए हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने अनुशासित गेंदबाजी की। मैथ्यूज ने एशले गार्डनर की गेंद पर शुरुआती चौका लगाया, लेकिन तनुजा कंवर की स्पिन के खिलाफ आसानी से रन नहीं बना पाईं। पहले चेंज के रूप में आईं डिएंड्रा डॉटिन अपनी लाइन से जूझती रहीं। मैथ्यूज ने आखिरकार कुछ रफ्तार पकड़ी, तनुजा कंवर की गेंद पर स्क्वायर लेग पर फुल टॉस गेंद को चौके के लिए भेजा।
हालांकि, वह जल्द ही स्क्वायर लेग पर एक और शॉट लगाने की कोशिश में हरलीन देओल के हाथों कैच आउट हो गईं। उन्होंने 19 गेंदों पर 17 रन बनाए। इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट क्रीज पर आईं और पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अच्छी शुरुआत की। उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए डॉटिन को पॉइंट पर एक और चौका लगाया। इस बीच, यास्तिका भाटिया पारी को संभालने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन प्रिया मिश्रा की गेंद पर मिड-ऑफ पर लॉरा वोल्वार्ड्ट को शॉट खेलने में चूक गईं और 10 गेंदों पर आठ रन बनाकर पेवेलियन लौट गईं।
कप्तान हरमनप्रीत ने किया निराश, साइवर-ब्रंट ने टीम को संभाला
कप्तान हरमनप्रीत कौर जब मैदान पर उतरीं तो मुंबई का स्कोर सात ओवर में 46/2 था। उन्होंने शानदार शुरुआत की। पॉइंट के पार एक शानदार गाइड के साथ बाउंड्री लगाई। हालांकि, वह दो गेंदों पर सिर्फ चार रन बनाकर काशवी गौतम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं। इससे गुजरात की उम्मीद एक बार फिर जग गई। विकेट गिरने से बेपरवाह साइवर-ब्रंट ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। उन्होंने ढीली गेंदों का फायदा उठाया, प्रिया मिश्रा को स्वीप करके बाउंड्री लगाई और डॉटिन की धीमी गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करके एक और चौका लगाया।
साइवर-ब्रंट की शानदार पारी
साइवर-ब्रंट ने 39 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेलने के बाद प्रिया की गेंद पर प्लेडऑन हो गईं। कमलिनी ने पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद सजाना ने शानदार अंदाज में कवर पर एक हाथ से शॉट मारकर चौका जड़ा और मुंबई इंडियंस ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं गेंदबाजी में काशवी गौतम (2-15) और प्रिया मिश्रा (2-40) ने अच्छा प्रदर्शन किया।
मुंबई की गेंदबाजी के सामने गुजरात ढेर
इससे पहले, एमआई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स को सिर्फ 120 रन पर ऑल आउट कर दिया। ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। एमआई के गेंदबाजों ने शुरुआती सफलताओं और टाइट लाइन का फायदा उठाया और गुजरात जायंट्स को पूरी पारी में बैकफुट पर रखा। गुजरात की तरफ से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 32 और काशवी गौतम 20 रन बनाए। गेंदबाजी में हेले मैथ्यूज (3-16), अमेलिया केर (2-22) ने शानदार प्रदर्शन किया।