Advertisment

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में AUS-SA की भिड़ंत, दोपहर 3 बजे से शुरु होगा महामुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

author-image
Suraj Kumar
WTC Final 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (AUS) और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरु होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले में खिताब के लिए पहली बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले आखिरी बार दोनों ने 2022-23 में WTC सीजन के दौरान टेस्ट मैच खेला था।

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा WTC चैंपियन है और लगातार दूसरी बार फाइनल में उतरेगा। वहीं साउथ अफ्रीका की नजरें पहली बार खिताब जीतने पर होंगी। इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल अपने नाम किया था। भारत दोनों बार उपविजेता रहा।

अब तक 101 टेस्ट मुकाबले, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 123 सालों में कुल 101 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है। 21 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

खिलाड़ियों का प्रदर्शन: कमिंस और बेडिंघम सबसे आगे

WTC 2023-25 साइकिल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह 2nd बेस्ट बॉलर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ भारत के जसप्रीत बुमराह (77 विकेट) हैं। बल्लेबाजी में उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के लिए डेविड बेडिंघम ने 12 टेस्ट में 645 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा टीम के लीडिंग बॉलर रहे हैं।

पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका टॉप

Advertisment

WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका ने 69.44% अंकों के साथ टॉप किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया 67.54% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। भारत लंबे समय तक टेबल में टॉप पर रहने के बावजूद अंतिम दो सीरीज हारकर तीसरे स्थान पर रहा।

इनाम राशि में बढ़ोतरी

ICC ने इस बार पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है। WTC विजेता टीम को 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जबकि उपविजेता टीम को 2.16 मिलियन डॉलर (करीब 18.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

मौसम और पिच रिपोर्ट

लंदन में पहले दिन बादल छाए रहने की संभावना है जबकि दूसरे और तीसरे दिन बारिश का पूर्वानुमान है। चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लॉर्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा फायदा मिलता है। मुकाबले के लिए 16 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है।

संभावित प्लेइंग-11

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लायन।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरियन (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

लाइव प्रसारण कहां देखें?

WTC फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।

AUS
Advertisment
Advertisment