Advertisment

WTC: टेस्ट क्रिकेट में हो सकता है बड़ा बदलाव, दो ग्रुपों में बंट सकती हैं टीमें

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 से टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन वाला सिस्टम लागू कर सकती है, जिसमें 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे। बता दें कि अभी तक कुल 9 टीमें की WTC में भाग लेती हैं।

author-image
Suraj Kumar
icc WTC
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027 से टेस्ट क्रिकेट में दो टियर (डिवीजन) सिस्टम लागू हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस पर काम शुरू कर दिया है। सोमवार को हुई सालाना बैठक (AGM) में ICC ने 8 सदस्यों की एक समिति बनाई है, जिसकी अध्यक्षता नए CEO संजोग गुप्ता कर रहे हैं। इस सिस्टम के तहत अब 9 टीमों की जगह 6-6 टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही इस फॉर्मेट के पक्ष में हैं। वे चाहते हैं कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हर 3 साल में आपस में 2 बार टेस्ट सीरीज खेलें, जो फिलहाल 4 साल में 2 बार होती है।

BGT से मिला भरोसा

ICC के इस फैसले के पीछे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की बड़ी सफलता भी है। पिछले साल भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को दर्शकों ने मैदान पर और ऑनलाइन खूब पसंद किया। यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चौथी टेस्ट सीरीज बन गई। 8 लाख से ज्यादा लोगों ने स्टेडियम में जाकर मैच देखे।

चैंपियंस लीग टी20 की हो सकती है वापसी

Advertisment

इसके अलावा करीब 10 साल बाद चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) टूर्नामेंट दोबारा शुरू किया जा सकता है। ICC इस अंतरराष्ट्रीय क्लब स्तर की टी20 लीग को फिर से लाने पर विचार कर रहा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड इस योजना के समर्थन में हैं और AGM में कई देशों ने भी इसे समर्थन दिया है। CLT20 का आखिरी सीजन 2014 में भारत में हुआ था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था। 2009 से 2014 तक इस टूर्नामेंट के 6 सीजन हुए, जिनमें से 4 भारत और 2 दक्षिण अफ्रीका में खेले गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो-दो बार खिताब जीता, जबकि न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स (ऑस्ट्रेलिया) ने एक-एक बार।

ICC WTC
Advertisment
Advertisment