/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/Ij5chLxrjHgS6oPm8b5n.jpg)
नोएडा अथॉरिटी के 50 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा प्राधिकरण द्वारा 12 से 16 अप्रैल तक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। इसमें कुल 8 टीमे भाग ले रही हैं। आज पुलिस पैंथर और यमुना के अथॉरिटी के बीच खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे मैच में यमुना अथॉरिटी ने पुलिस पैंथर को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस पैंथर ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में यमुना ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इसी के साथ पुलिस पैंथर का सफर यहीं समाप्त हो गया। आपको बता दें कि यह नोकआउट टूर्नामेंट है यानी एक भी मैच हारने वाली टीम को बाहर होना पड़ेगा।
यमुना के सचिन भाटी ने झटके 4 विकेट
यमुना प्राधिकरण के सचिन भाटी ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। नसीम खान ने 2 विकेट लिए। यमुना के लिए सौरव नागर ने 41 और नसीम खान ने 31 रनों की पारी खेली। टीम ने 147 रनों का लक्ष्य 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पुलिस पैंथर ने की खराब शुरुआत
बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस पैंथर की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज राहुल चौधरी बिना खाता खोले रन आउट हो गए। टीम के लिए सबसे अधिक रन एके लटियन ने बनाए। उन्होंने 50 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा अभिषेक रघुवंशी ने 23 और संदीप पंवार ने 16 रनों की पारी खेली।
17 अप्रैल को होगा समापन समारोह
टूर्नामेंट में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे। पुलिस पैंथर, ग्रेटर नोएडा और NMRC टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। 17 अप्रैल को समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरुस्कार दिए जाएंगे।
कुल 8 टीमें ले रहीं भाग
- नोएडा अथॉरिटी
- ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी
- NMRC
- यमुना प्राधिकरण
- पुलिस
- कैनरा बैंक
- बिजली विभाग
- नोएडा उद्यमी