Advertisment

जिंबाब्वे के कप्तान Sikandar Raza के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार, कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज

जिंबाब्वे के टी20 कप्तान सिकंदर रजा के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। विग्ने कप के दौरान रेंबो क्रिकेट क्लब के कोच ब्लेसिंग मफूवा ने रजा को पाकिस्तानी मूल को लेकर अपशब्द कहे।

author-image
Suraj Kumar
Sikandar Raza
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।  पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर और जिंबाब्वे टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सिकंदर रजा के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। यह घटना जिंबाब्वे में खेले जा रहे विग्ने कप टूर्नामेंट के दौरान घटी। घटना के बाद सिकंदर रजा ने रेंबो क्रिकेट क्लब के हेड कोच ब्लेसिंग मफूवा के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। रजा ने दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

Advertisment

क्या हुआ था घटना के दौरान?

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर रजा ने हरारे मेट्रोपोलिटन क्रिकेट संघ में कोच ब्लेसिंग मफूवा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रजा ने बताया कि जब वह मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी कोच मफूवा ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया। जब सिकंदर ने उनसे सम्मानजनक तरीके से बात करने को कहा तो कोच ने उन्हें लगातार गालियां दीं।

Advertisment

सबसे शर्मनाक बात यह रही कि कोच ने रजा पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं जो चाहूं कह सकता हूं। मेरे पास जिंबाब्वे का पासपोर्ट है, रजा की तरह पाकिस्तानी पासपोर्ट नहीं। यह मेरी जमीन है, पाकिस्तान नहीं।" इस घटना के बाद हरारे मेट्रोपोलिटन क्रिकेट संघ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिकंदर रजा का क्रिकेट करियर

सिकंदर रजा जिंबाब्वे के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Advertisment

टेस्ट: 19 मैच, 1353 रन, 39 विकेट

वनडे: 151 मैच, 4325 रन, 93 विकेट

टी20I: 105 मैच, 2403 रन, 81 विकेट

Advertisment

रजा के नाम 46 अर्धशतक और 9 शतक दर्ज हैं। बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले रजा जिंबाब्वे क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं। सिकंदर रजा ने इस नस्लीय दुर्व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड और संबंधित अधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं? 

Advertisment
Advertisment