/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/yash-dayal-2-2025-07-25-11-34-07.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दुष्कर्म के आरोप झेल रहे क्रिकेटर यश दयाल को तगड़ा झटका लगा है। वे यूपी टी-20 लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। । यश दयाल को गोरखपुर लायंस ने 7 लाख रुपये में खरीदा था। यूपी T-20 लीग के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने बताया कि UPCA ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है। यश दयाल ने खुद ही अपना नाम वापस लिया है। फिलहाल उनपर जो आरोप लगे हैं वह न्यायालय में विचाराधीन है। कोर्ट से निर्णय आने के बाद इसे BCCI को बताया जाएगा।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में यश दयाल की जमानत रद्द
राजस्थान हाईकोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज यश दयाल की जमानत रद्द कर दी है और गिरफ्तारी पर रोक देने से इनकार कर दिया है। इस फैसले के बाद यश अब उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गोरखपुर लायंस टीम ने उन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले, गाजियाबाद की एक युवती ने भी उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कोर्ट ने गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा रखी है।
जयपुर में एफआईआर के बाद यूपीसीए पर बढ़ा दबाव
आईपीएल 2025 के दौरान जयपुर के एक होटल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि यश पहले भी उसके साथ दुष्कर्म कर चुके हैं, जब वह मात्र 17 वर्ष की थी। मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जयपुर में मुकदमा दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) पर दबाव बढ़ गया। संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यश पर चल रहे आपराधिक मामलों के चलते उन्हें यूपी टी-20 लीग में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, सार्वजनिक रूप से दावा किया जा रहा है कि यश दयाल ने स्वयं लीग से नाम वापस लिया है।