/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-2025-07-31-14-44-08.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-airport-7-2025-07-31-14-52-07.jpeg)
महिला शतरंज विश्व कप विजेता दिव्या देशमुख 30 जुलाई की देर रात नागपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए कई प्रशंसक एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-airport-3-2025-07-31-14-52-07.webp)
दिव्या देशमुख को एयरपोर्ट पर फूलों की माला पहनाकर और सुंदर गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी खुशी साफ झलक रही थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-airport-6-2025-07-31-14-52-07.webp)
दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज विश्व कप में अपने ही देश की दिग्गज कोनेरू हम्पी को हराकर इतिहास रचा है। यह जीत उनके लिए बेहद खास रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-airport-2-2025-07-31-14-52-07.jpg)
नागपुर हवाई अड्डे पर दिव्या के स्वागत के लिए हजारों लोग उमड़े, जो उनके प्रदर्शन और जीत पर गर्व महसूस कर रहे थे। प्रशंसकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-airport-1-2025-07-31-14-52-07.jpg)
स्वागत समारोह के दौरान दिव्या ने कहा कि उनकी सफलता उनके माता-पिता, परिवार और पहले कोच की मेहनत और सहयोग का नतीजा है। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-2-2025-07-31-14-56-54.jpg)
दिव्या के माता-पिता, परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जिन्होंने बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जताई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/divya-deshmukh-3-2025-07-31-14-59-46.jpg)
महाराष्ट्र सरकार भी दिव्या की इस उपलब्धि को सम्मानित करने जा रही है। नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिव्या को भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में पुरस्कृत करेंगे।