Advertisment

French Open 2025: कोको गॉफ बनीं पहली बार चैंपियन, सबालेंका का ख्वाब अधूरा

फ्रेंच ओपन 2025 के वुमेन्स सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-7 (5), 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया। यह गॉफ का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। 

author-image
Suraj Kumar
Coco Gauff of the United States

Coco Gauff of the United States। IANS

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पेरिस में शनिवार (7 जून) को खेले गए फ्रेंच ओपन 2025 के वुमेन्स सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-2 कोको गॉफ ने नया इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय गॉफ ने बेलारूस की वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को कड़े मुकाबले में 6-7 (5), 6-2, 6-4 से मात देकर अपना पहला फ्रेंच ओपन और करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। stun Aryna Sabalenka | French Open title in Paris 

Advertisment

पहला सेट गंवाया, लेकिन शानदार वापसी की

फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले की शुरुआत बेहद कांटे की टक्कर के साथ हुई। पहला सेट टाईब्रेकर तक पहुंचा, जिसमें सबालेंका ने बढ़त बनाई। हालांकि, इसके बाद गॉफ ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा सेट आसानी से 6-2 से जीता। निर्णायक सेट में थकी हुई सबालेंका को गॉफ के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने 6-4 से मैच गंवा दिया। पूरा मुकाबला 2 घंटे 38 मिनट तक चला।

कोको गॉफ का दूसरा ग्रैंड स्लैम

Advertisment

गॉफ ने इससे पहले 2023 में यूएस ओपन जीता था। वहीं, 2022 में वह फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन इगा स्वियातेक से हार गई थीं। इस बार उन्होंने ना सिर्फ फाइनल में जगह बनाई बल्कि खिताब भी अपने नाम किया।

सबालेंका के नाम तीन ग्रैंड स्लैम

आर्यना सबालेंका के लिए यह फ्रेंच ओपन पहला फाइनल था। वह अब तक दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2023, 2024) और एक बार यूएस ओपन (2024) जीत चुकी हैं। इस बार उनका सफर फाइनल तक रहा, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं।

Advertisment

सेमीफाइनल में दोनों ने दिखाया दम


सेमीफाइनल में कोको गॉफ ने फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारी लोई बोइसों को 6-1, 6-2 से हराया था। दूसरी ओर सबालेंका ने चार बार की चैंपियन इगा स्वियातेक को एक थ्रिलर मुकाबले में 7-6, 4-6, 6-0 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था।

मेन्स फाइनल: सिनर बनाम अल्कारेज

Advertisment

रविवार (8 जून) को फ्रेंच ओपन 2025 का मेन्स सिंगल्स फाइनल खेला जाएगा, जहां वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 और डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कारेज से होगा। स्पेनिश स्टार अल्कारेज जहां खिताब बचाने उतरेंगे, वहीं इटली के सिनर पहली बार रोलां गैरां की ट्रॉफी उठाने का सपना पूरा करना चाहेंगे।

Coco Gauff French Open 2025 stun Aryna Sabalenka French Open title in Paris
Advertisment
Advertisment