/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/commonwealth-games-2025-08-13-14-18-39.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।भारत 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने आधिकारिक रूप से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका निर्णय बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की विशेष आम बैठक (एसजीएम) के दौरान लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में अहमदाबाद को मेजबान शहर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। भारत पहले ही अहमदाबाद शहर को मेजबान के रुप में ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ जमा कर चुका है। अब देश को 31 अगस्त की अंतिम तिथि से पहले अपना अंतिम प्रस्ताव (फाइनल बिड) प्रस्तुत करना होगा।
नवंबर में मेजबानी पर फैसला
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के गेम्स डायरेक्टर डैरेन हॉल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में अहमदाबाद आया और संभावित आयोजनों के स्थलों का निरीक्षण किया। टीम ने गुजरात सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात की। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक एक और उच्चस्तरीय टीम शहर का दौरा करेगी। 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी को लेकर अंतिम निर्णय नवंबर के आखिरी हफ्ते में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होने वाली जनरल असेंबली बैठक में लिया जाएगा। अगर भारत को मेजबानी मिलती है, तो यह देश के लिए एक अहम उपलब्धि होगी।
2010 के बाद भारत के पास दूसरा मौका
भारत ने पहली बार 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की सफल मेजबानी की थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया था। अब अगर 2030 के लिए भारत को मेजबानी मिलती है, तो यह दूसरी बार होगा जब देश इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन की मेजबानी करेगा, जो खेलों में भारत की बढ़ती साख को दर्शाता है।
कनाडा के हटने से बढ़ीं भारत की मेजबानी की उम्मीदें
2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की दौड़ से कनाडा के बाहर होने के बाद भारत की संभावनाएं काफी मजबूत हो गई हैं। यह देश के लिए एक बड़ा मौका है, क्योंकि भारत ने हाल के वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का सफल आयोजन कर अपनी तैयारी और क्षमताएं दुनिया के सामने रखी हैं।
Commonwealth Games 2030