/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/5SC0Xj7kjZaeaMk7bgWF.png)
कटक, वाईबीएन नेटवर्क।
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बाराबाती स्टेडियम पर खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहेगी। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा था। भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में टीम इंडिया ये मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी। वहीं, इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। भारतीय टीम ने कटक के बाराबाती स्टेडियम पर 2007 से 7 मैच खेले और एक भी नहीं गंवाया है।
ODI Matches: शुभमन गिल की शानदार पारी ने भारत को दिलाई इंग्लैंड पर पहली जीत
बाराबती है भारत का अभेद किला
भारतीय टीम अपने पिछले सभी 7 वनडे जो बाराबती स्टेडियम में खेले गए है, उन्हें जीती हैं। ऐसे में जब रोहित ब्रिगेड रविवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास वनडे में उतरेगी तो उसका मनोबल सातवें आसमान पर होगा। टीम इंडिया 24 जनवरी 2007 के बाद से यानी पिछले 18 साल से यहां कोई मैच नहीं हारी हैं।
India Vs England: वानखेड़े में भारत को हराना नामुमकिन, लाज बचाने उतरेगा इंग्लैंड!
विराट कोहली की वापसी तय
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में पहला वनडे मैच नहीं खेले थे। फैंस के मन में सवाल है कि कोहली इस मैच में खेलेंगे या नहीं। कोहली के घुटने में सूजन थी जिसके कारण उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया था। हालांकि, मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा था कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। गिल ने कहा कि, "उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।" वहीं बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने भी दूसरे मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कोहली पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी किया। उन्होंने कहा, "कोहली फिट हैं। हां, उन्होंने आज टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। वह खेलने को तैयार हैं।"
Rohit Sharma- Virat Kohli को फॉर्म की तलाश, 3 प्लेयर्स ने किए जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन
कोहली नहीं है फॉर्म में
कोहली का आना टीम के लिए अच्छी खबर है, लेकिन ये बात भी ध्यान देने वाली है कि वह इस समय फॉर्म में नहीं हैं। उनकी फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए कोहली का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। अगर कोहली टीम में आते हैं तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को बाहर जाना पड़ेगा। जायसवाल ने नागपुर में अपना वनडे डेब्यू किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ जीत गया भारत पर Rohit Sharma की फॉर्म नदारद, Champions Trophy को लेकर बढ़ी चिंता