Advertisment

मोनाको की सड़कों पर भारतीय फतह: Kush Maini ने रच दिया इतिहास

कुश मैनी ने फॉर्मूला 2 की स्प्रिंट रेस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपनी पहली F2 जीत दर्ज की, बल्कि भारतीय मोटरस्पोर्ट के इतिहास में भी सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।

author-image
Suraj Kumar
Kush Maini
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठितऔर चुनौतीपूर्ण रेसों में से एक मोनाको ग्रां प्री में पहली बार किसी भारतीय ने जीत का झंडा गाड़ा है। कुश मैनी ने फॉर्मूला 2 की स्प्रिंट रेस में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपनी पहली F2 जीत दर्ज की, बल्कि भारतीय मोटरस्पोर्ट के इतिहास में भी सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। शुरुआत से लेकर आखिरी लैप तक उन्होंने अपनी लीड बरकरार रखी और शानदार अंदाज में रेस पूरी की। यह जीत सिर्फ कुश के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का पल बन गई।

पोल पोजिशन से चैंपियन तक का सफर

F2 के रिवर्स ग्रिड नियमों के तहत कुश को शनिवार की स्प्रिंट रेस में पोल पोजिशन मिली, और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। रेस के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा,
“P1 और मोनाको में जीतना किसी सपने के सच होने जैसा है। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा दिन है। मैं अपनी टीम और समर्थकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।”

देशभर से मिली बधाइयां, बना गर्व का क्षण

कुश की जीत पर पूरे देश ने खुशी जताई। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“तुम गर्व से खड़े हो और पूरा देश तुम्हारे साथ खड़ा है।”
वहीं उद्योगपति गौतम सिंघानिया खुद रेस के बाद पिट लेन में कुश को बधाई देने पहुंचे। उनकी कंपनियाँ — JK रेसिंग और TVS रेसिंग — शुरू से ही कुश को समर्थन देती रही हैं। यह जीत भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए एक नई प्रेरणा बन गई है।

कुश मैनी: रफ्तार का नया सितारा

कुश ने अपने रेसिंग करियर की शुरुआत 2016 में इटालियन F4 से की थी। इसके बाद वह ब्रिटिश F3, F3 एशिया और FIA F3 में हिस्सा ले चुके हैं। 2022 में उन्होंने FIA F3 में 13वां स्थान हासिल किया और अब F2 में वह अपने तीसरे सीजन में हैं। कुश BWT Alpine F1 टीम के रिजर्व ड्राइवर भी हैं। उनके परिवार की रेसिंग से गहरी नजदीकियां हैं — उनके भाई अर्जुन मैनी F2 रेसर रह चुके हैं और उनके चाचा चेतन मैनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। F1 के दिग्गज मिका हक्किनेन उनके मेंटॉर हैं।अब सबकी निगाहें बार्सिलोना में होने वाली अगली रेस पर टिकी हैं, जहां कुश से एक और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Advertisment
Advertisment