/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-11-2025-11-03-13-15-35.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-10-2025-11-03-13-15-35.png)
बेटियों ने रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीतकर नया इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए यह टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ फाइनल स्कोर रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-5-2025-11-03-13-15-35.png)
शेफाली ने स्मृति मंधाना ने रखी जीत की नींव
युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बड़े मौकों की खिलाड़ी हैं। उन्होंने 78 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। शेफाली ने स्मृति मंधाना (45 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-7-2025-11-03-13-15-35.png)
दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से किया कमाल
दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से मैच में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 58 गेंदों पर 58 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर विपक्ष की रीढ़ तोड़ दी। टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों खिताब मिले।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-6-2025-11-03-13-15-35.png)
महिला क्रिकेट का स्वर्ण युग शुरू
यह जीत सिर्फ एक कप नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्ण युग की शुरुआत है। पहली बार महिला टीम ने उस मुकाम को छुआ है, जो अब तक केवल पुरुष टीम के पास था। अब बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघों के लिए यह संकेत है कि महिला क्रिकेट में निवेश और अवसर बढ़ाने का समय आ गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-4-2025-11-03-13-15-35.png)
समानता की दिशा में पहला कदम
फिलहाल बीसीसीआई के अनुबंध ढांचे में बड़ा अंतर है जहां पुरुष खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध में अधिकतम ₹7 करोड़ तक मिलते हैं, वहीं महिला खिलाड़ियों की शीर्ष श्रेणी ₹50 लाख पर सीमित है। यह जीत शायद उस असमानता को खत्म करने का पहला कदम बने।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-8-2025-11-03-13-15-35.png)
अब हर लड़की खेलेगी
यह जीत सिर्फ मैदान की नहीं, बल्कि मानसिकता की जीत है। अब भारत की हर बेटी कह सकेगी “मैं भी क्रिकेट खेल सकती हूं। ‘लड़की होकर क्रिकेट?’ जैसी सोच अब बीते ज़माने की बात होगी। माता-पिता अपनी बेटियों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/india-2-2025-11-03-13-15-36.png)
नई सुपरस्टार्स – शेफाली, दीप्ति, हरमनप्रीत
शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर अब सिर्फ खिलाड़ी नहीं,बल्कि हर युवा लड़की की नई प्रेरणा और आइकन बन चुकी हैं। जैसे विराट कोहली और शुभमन गिल युवा पीढ़ी के हीरो हैं, वैसे ही अब हमारी “विमेन इन ब्लू” नई सुपरस्टार्स होंगी जो मैदान पर जुनून, स्टाइल और आत्मविश्वास की पहचान बनेंगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us