/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/bFFhcttrFTnxt0mvB2CJ.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।IPL 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। RCB ने 6 रन से जीत हासिल कर पहली बार IPL खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक फाइनल में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड्स जीते।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (पर्पल कैप)
प्रसिद्ध कृष्णा ने IPL 2025 में शानदार गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप अपने नाम किया। उनकी सटीक यॉर्कर और स्विंग ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। फाइनल में उनकी अनुभवी गेंदबाजी RCB की जीत में अहम रही। उन्होंंने कुल 25 विकेट झटके।
/young-bharat-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/prasidh-krishna-831289.jpg?q=50&w=1200)
Advertisment
बेस्ट कैच
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के श्रीलंकाई ऑलराउंडर कमिंदु मेंडिस को 'कैच ऑफ द सीजन' अवार्ड मिला।यह अवार्ड उन्हें 25 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में खेले गए शानदार कैच के लिए दिया गया।
/young-bharat-news/media/post_attachments/upload/20250426/df71674dc661b846878f07611947ab4e-471660.jpg)
Advertisment
निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने नाम किया।उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में कुल 40 छक्के लगाए, जो इस सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं ।
/young-bharat-news/media/post_attachments/images/newimg/23032024/23_03_2024-nicholas_pooran_i_23681383-872563.webp)
Advertisment
सबसे ज्यादा चौके
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) के नाम रहा। उन्होंने कुल 88 चौके लगाए, जो इस सीजन में सबसे अधिक थे। उनकी पावरहिटिंग और लगातार रन बनाने की क्षमता ने गुजरात टाइटंस को कई मैचों में मजबूत स्थिति दी।
/young-bharat-news/media/post_attachments/storage/post/1748241477image_search_1748241140632_copy_1280x675-839160.jpg)
जानिए बाकी किसको क्या मिला
साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप जीता, जबकि क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने फाइनल में शानदार गेंदबाजी के लिए प्रशंसा बटोरी। इस जीत ने RCB के 18 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया। फैंस ने सोशल मीडिया पर #RCBvsPBKS ट्रेंड के साथ उत्साह दिखाया। IPL 2025 ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच और यादगार पल दिए।
Advertisment