/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/vAEo464GC9o8vSGaEVAz.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन में केकेआर की टीम अपने धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेगी। पिछले साल की विजेता रही केकेआर इस साल भी यह खिताब अपने नाम करना चाहेगी। टीम अपने 15 दिग्गज खिलाडि़यों के साथ उतरेगी। जिनमें चार बल्लेबाज, पांच ऑलराउंडर, चार गेंदबाजों और दो विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरेगी। अजिक्य रहाणे की कप्तानी में इन दगजों के कंधों पर होगा जीत का दारोमदार रहेगा।
कमान संभालेंगे अजिक्य रहाणे
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिक्य रहाणे करेंगे। अजिक्य रहाणे 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। तब से अब तक उन्होंने कुल 185 मैच आईपीएल में खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 123 के स्ट्राइक रेट से 4642 रन देखने को मिले हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 30 अर्धशतक भी ठोके हैं।
उप कप्तान होंगे वेंकटेश अय्यर
केकेआर ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को सौपी हैं। अय्यर ने बीते सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/viARyeYcxdlFm1FJNMRg.jpg)
आईपीएल में वेंकटेश अय्यर के नाम 11 अर्धशतक और 1 शतक है। आईपीएल में वेंकटेश अय्यर का सबसे ज्यादा स्कोर 104 रन है। लीग में वेंकटेश अय्यर ने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
क्विंटन डी कॉक दिखाएंगे दम
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस बार केकेआर की टीम के लिए खेलेंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/okfXV8z9G2lULuLskkJt.jpg)
क्विंटन डी कॉक ने साल 2013 में आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक कई आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 3,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
सुनील नारायण 2012 से हैं केकेआर का हिस्सा
सुनील नारायण वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट हैं। सुनील साल 2012 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे, तब से वह लगातार इस टीम के साथ है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/8KKtt2smlPtcQJrGMrMF.jpg)
2017 में सुनील नारायण आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड बनाया था। सुनील ने आईपीएल में कुल 145 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 151 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने कुल 1003 रन भी बनाए हैं ।
एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं रिंकू
रिंकू सिंह ने साल 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। रिंकू ने आईपीएल में अब तक 45 मैच खेले हैं और 893 रन बनाए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/8x6XwYBZ465nAOkRYIPc.jpg)
रिंकू ने आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ का तमगा हासिल किया है।
बल्ले और गेंद से खेल को बदलने की रखते हैं क्षमता
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 2014 से केकेआर का हिस्सा हैं। रसेल बल्ले और गेंद दोनों से अपनी क्षमताओं से खेल को बदलने की पूरी क्षमता रखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/9m0vAic0DbE8f2zLYrce.jpg)
आंद्रे रसेल ने पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 222 रन बनाए और 19 विकेट लिए और केकेआर की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। एक बार फिर वह आईपीएल 2025 में केकेआर की सफलता के लिए अहम होंगे।
वरुण चक्रवर्ती बल्लेबाजों के लिए साबित होंगे घातक
वरुण चक्रवर्ती क्रिकेट जगत में पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/ltMITTqStFTw2MG0CDhM.jpg)
आईपीएल में वरुण कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलने को तैयार हैं। केकेआर के पास स्पिन बॉलिंग में वरुण के रूप में खतरनाक हथियार है, जोब बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं।
मोईन अली तेजी से रन बनाने की रखते हैं क्षमता
मोईन अली इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला है। लेकिन आईपीएल के सीजनम 18 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/wXSmUFKvwb7mxCPElWCC.jpg)
बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज। मध्य क्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल दिखाएंगें अपनी क्षमताएं
रोवमैन पॉवेल आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। ये वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर हैं। 31 वर्षीय पॉवेल ने 26 मैचों में 147.54 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/s67y1DWoyfiyRQLZKe2M.jpg)
पॉवेल ने 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना आईपीएल सफर शुरू किया, इससे पहले रॉयल्स ने उन्हें 2024 सीज़न के लिए साइन किया था।
आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं मनीष
मनीष पांडे सीजए 18 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगे। मनीष ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/WOUXe3eOYdgPbZsdIUYv.jpg)
उन्हें आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का तमगा मिला हुआ है। मनीष 2017 में भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
रहमानुल्लाह तेजी से रन बनाने में हैं सक्षम
रहमानुल्लाह गुरबाज़ एक गतिशील दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वह केकेआर की ओर से खेलेंगे। अफगानिस्तान के युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज जो तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/KerFdf4TCyKSPkZ6kGBJ.jpg)
2022 के इंडियन प्रीमियर लीग में, उन्हें गुजरात फ्रैंचाइज़ द्वारा जेसन रॉय के प्रतिस्थापन के रूप में लाया गया था।
उमरान मलिक देंगे अपना बेस्ट
भारतीय तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक साल 2025 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। उमरान मलिक ने साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/qslN3iBcLz6CzS5uDDSK.jpg)
उमरान ने कहा है कि वो इस सीजन में केकेआर के लिए अपना बेस्ट देंगे।
मयंक गुगली से बल्लेबाजों को करते हैं चकित
आईपीएल 2025 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मयंक मार्कंडे को 30 लाख रुपये में खरीदा है। मयंक ने साल 2018 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/iaku6Iok3ckS7kghvac5.jpg)
यह दाएं हाथ के लेग स्पिनर जिन्होंने अपनी गुगली से बल्लेबाजों को चकित किया है।
कोलकाता की जीत में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/sHzTsdY8VtLCCAGjPz58.jpg)
वैभव अरोड़ा 2025 सीजन के लिए पर्पल एंड गोल्ड में वापस आने के लिए उत्साहित हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 17वें संस्करण में 10 मैचों में 11 विकेट हासिल किए।
अमनदीप को गेंदबाज के तौर पर जीतने की है चाहत
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर अमनदीप सिंह ने आईपीएल 18 में अपनी छाप छोड़ने की ठानी हैं। इस बार वह गेंदबाज के तौर पर खेलेंगें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/Gkh0vVgYMX1JaEZM7ynU.jpg)
गेंदबाजी पारी के बीच में कुछ प्रभावशाली ओवर टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए, मैं उसी पर काम कर रहा हूं। मैं एक गेंदबाज के तौर पर मैच जीतना चाहता हूं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us