Advertisment

'तेला लूम नंबल क्या है' Javed Miandad ने भारतीय गेंदबाज से पूछा सवाल तो गावस्कर की भी छूट गई थी हंसी, जानें पूरा किस्सा

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद अपने बोलने के लहजे और मैदान पर हरकतों के लिए खासे जाने जाते हैं। उनका ऐसा ही एक किस्सा लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने जब सुनाया तो सभी लोगों की हंसी छूट गई।

author-image
Shailendra Gautam
जावेद मियांदाद 'तेला लूम नंबल क्या है
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पाकिस्तान के दिग्गजबल्लेबाज जावेद मियांदाद अपने बोलने के लहजे और मैदान पर हरकतों के लिए खासे जाने जाते हैं। उनका ऐसा ही एक किस्सा लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने जब सुनाया तो सभी लोगों की हंसी छूट गई। कपिल शर्मा शो में गावस्कर ने जब ये किस्सा हाथ में बल्ला लेकर सुनाया तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के साथ वीरेंद्र सहवाग भी हंसते हंसते लोटपोट हो गए थे।commentary cricket | comentary cricket | australia cricket | cricket | cricket analysis

सुनील गावस्कर ने कपिल शर्मा शो में बताया था किस्सा

सुनील गावस्कर ने बताया था कि पाकिस्तान की टीम जब भारत में खेलने आई तब ये वाकया हुआ। वो सीरिज 1980 की थी। मैच बैंगलौर के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। जावेद जब क्रीज पर आए तब पाकिस्तान की हालत पतली थी और गेंद काफी ज्यादा टर्न ले रही थी। गावस्कर का कहना था कि जावेद को लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन बालिंग कर रहे थे। वो गेंद को काफी ज्यादा टर्न करा रहे थे। शिवरामाकृष्णन कुछ अरसे के बाद में भारतीय टीम में शामिल किए गए थे। लिहाजा वो अपनी तरफ से पूरा जोर लगे रहे थे कि पाकिस्तान को जल्दी से जल्दी आउट कर दिया जाए।

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन से पूछा था सवाल

बकौल गावस्कर जावेद मियांदाद को पता था कि शिवरामाकृष्णन काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसलिए वो उनकी रिद्म तोड़ने के लिए टांटबाजी करने लगे। शिवरामाकृष्णन ओवर द विकेट गेंद डाल रहे थे। जावेद मियांदाद उनकी गेंद को समझ नहीं पा रहे थे। ऐसे में वो आगे आकर बार-बार पैड कर रहे थे। जब वो आगे आते तो शिवरामाकृष्णन से पूछते ए, तेला लूम नंबल क्या है (तेरा रूम नंबर क्या है)। सुनील का कहना था कि विकेट के पीछे मौजूद सैय्यद किरमानी ने उनकी बात सुनी तो वो उनके पूछने लगे कि ये क्या हो रहा है। गावस्कर मुस्कुराते हुए बोले- चुपचाप सुनते रहो। खुदबखुद पता लग जाएगा। 

जवाब में बोले- मेले को तेले लूम में सिक्स मारने का है

लिटिल मास्टर का कहना था कि जावेद ने जब दो-तीन बार ये सवाल बालर से पूछा तो वो भी झुंझला गया। उसने तल्ख लहजे में पूछा- क्यों तुझे क्या करना है। जावेद ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उनके और किरमानी के साथ अंपायर भी मुस्कुरा उठे। जावेद मियांदाद ने लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन के सवाल पर कहा- मेले को तेले लूम में सिक्स मारने का है। जावेद मियांदाद का बोलने का लहजा साफ नहीं था। वो कभी तुतलाते थे तो कभी हकलाते। गावस्कर ने जिस अंदाज में हाथ में बल्ला लेकर ये किस्सा सुनाया वहां मौजूद दर्शक भी हंसते हंसते लोटपोट हो गए।

commentary cricket comentary cricket australia cricket cricket cricket analysis
Advertisment
Advertisment