Advertisment

Royal Rumble 2025 में John Cena के साथ उलटफेर, Jey Uso ने जीता खिताब

जे उसो ने रॉयल रंबल 2025 जीत लिया है। उन्होंने जॉन सीना को हराकर लाखों दिल तोड़ दिए। दुनिया भर के प्रशंसक सीना के जीतने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन रॉयल रंबल एक चौंकाने वाले नोट पर समाप्त हुआ।

author-image
Manish Tilokani
John Cena Stunned After Losing Last-Ever WWE Royal Rumble 2025 against Jey Uso
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

जे उसो ने रॉयल रंबल 2025 आखिरकार जीत ही लिया। उसो ने रॉयल रंबल जीतने के लिए जॉन सीना को एलिमिनेट किया। जॉन सीना के बाहर होने से लाखों फैंस के दिल टूट गए। प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि सीना अपना तीसरा रॉयल रंबल जीतेंगे और स्टोन कोल्ड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सुपरस्टार बन जाएंगे। लेकिन  डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में जे ने उनको बड़ा धक्का दे दिया, जो इस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। जब जे ने उन्हें रिंग से बाहर कर दिया तो सीना हैरान रह गए। इसके लेकर जॉन सीना खुद भी हैरान थे। इसके बाद सीना रिंग में आये और जे को गले लगाकर बधाई दी। फैंस के लिए ये दिल तोड़ने वाला लम्हा था। 

23वें नंबर पर उतरे जॉन सीना 

जॉन सीना ने मैच में 23वें नंबर पर प्रवेश किया। 16 बार के विश्व चैंपियन ने मैदान में उतरते ही अपने आंसू रोक लिए। सीना ने कुल 3 एलिमिनेशन किए। जॉन, जे और लोगन पॉल रिंग में आखिरी तीन सुपरस्टार थे। जे और लोगन ने क्रमशः 20 और 30वें नंबर पर मैच में आए। 

अभी भी मैन इवेंट में जगह बना सकते है सीना 

जॉन सीना के पास रेसलमेनिया 41 के मुख्य इवेंट में जगह बनाने का अभी भी एक और मौका है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज ने एलिमिनेशन चैंबर में कम्पीट करने की पुष्टि की है और उस मैच में जीत उन्हें टाइटल मैच दिलाएगी।

विदाई दौरे पर है सीना 

डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सीना अपने विदाई दौरे पर हैं और वह दिसंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे। उम्मीद है कि वह अगले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में नजर आएंगे। 

रॉयल रंबल में क्या है नियम?

Advertisment

रॉयल रंबल के मेन इवेंट में 30-30 रेसलर्स भाग लेते हैं। ये रेसलर्स एक-एक करके रिंग में आते हैं। नियमानुसार एक रेसलर को अपने प्रतिद्वंद्वी रेसलर को रिंग के टॉप से बाहर फेंकना होता है, ताकि वो रेसलर एलिमिनेट हो जाए। हालांकि एलिमिनेट होने वाले रेसलर के दोनों पैर जमीन से टच होने चाहिए, तभी वो एलिमिनेट माना जाएगा। अगर कोई रेसलर मैच के बीच में ही रोप के नीचे या बीच से निकल जाता है तो वो एलिमिनेट नहीं माना जाएगा। अंत में जो रेसलर अकेला बचेगा, वो विजेता बनता है। 

Sports News
Advertisment
Advertisment