/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/indian-team-2025-11-03-09-54-37.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Women’s World Cup 2025 : महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। भारत में जहां उत्साह का माहौल है वहीं इस ऐतिहासिक जीत की गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। विदेशी मीडिया ने भारतीय टीम की हिम्मत, रणनीति और टीमवर्क की जमकर तारीफ की है। अलग- अलग देशों के मीडिया ने भारतीय टीम के लिए क्या कहा, यह जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें।
इंग्लैंड के मीडिया कहा- “टॉप क्लास”
इंग्लैंड के मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। टीम के जज्बे को सैल्यूट करते हुए इंग्लैंड के मीडिया ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को “टॉप-क्लास” बताया। द गार्डियन ने लिखा, “भारत की महिला टीम ने अपनी बल्लेबाजी और मानसिक मजबूती से क्रिकेट की नई मिसाल कायम की है।”
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/deepti-sharma-2025-11-03-09-55-29.jpg)
“भारत ने महिला क्रिकेट में नए युग की शुरूआत की”
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर ऑस्ट्रेलियाई चैनल्स ने कहा है कि भारत ने ‘नए युग की शुरुआत’ की है। Sydney Morning Herald ने रिपोर्ट किया है- “ यह मुकाम हासिल कर भारतीय टीम ने दिखा दिया कि समर्पण और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।”
अमेरिकी मीडिया ने भी सराहा
अमेरिकी मीडिया ने भी भारतीय टीम की इस जीत को ‘एशियाई महिला शक्ति’ का प्रतीक बताया। New York Times ने अपने लेख में लिखा कि भारत की जीत ने वैश्विक क्रिकेट में महिलाओं की भूमिका को एक नया आयाम दिया है। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, “यह सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि हर उस लड़की की जीत है जिसने कभी क्रिकेट बैट उठाने का सपना देखा।”
Women World Cup | Women’s World Cup 2025 | Foreign media reaction
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us