/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/WX5z5yl1y2AvzKIxLTOW.jpg)
Lionel Messi finally won the trophy that had eluded him during his career by winning the FIFA World Cup 2022 in Qatar. Photograph: (Google)
वैसे तो भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है, मगर फिर भी हिन्दुस्तान में हॉकी के अलावा बाकी दूसरे खेलों में ज्यादा रुचि दिखती है। क्रिकेट हिन्दुस्तानियों के लिए खेल नहीं बल्कि एक धर्म की तरह है। वैसे ही आज के इस नए दौर में फुटबॉल लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। 2022, कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और लियोनेल मेस्सी को भारत से,खासकर केरल के लोगों से भरपूर समर्थन मिला। जिसके चलते 2025 के अन्त में मेस्सी और अर्जेंटीना की टीम एक फ़्रेंडली मैच खेलने यहां आ रहे हैं।
कितने दिनों के लिए आ रहे हैं
लियोनेल मेस्सी ने आखिरकार कतर में फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीतकर वह ट्रॉफी जीत ली जो उनके करियर के दौरान उन्हे नहीं मिली थी। मेस्सी और उनकी अर्जेटीना टीम ने इतिहास रचते हुए पेनल्टी में फ्रांस को4-2 के स्कोर से हरा दिया। कतर में विश्व कप में अर्जेंटीना और मेस्सी को भारत से, विशेषकर केरल के लोगों से भरपूर समर्थन मिला, जिसके चलते अब ऐसा लग रहा है कि मेस्सी एंड कंपनी 2025 के उत्तरार्ध में दक्षिण भारतीय राज्य का दौरा करने के लिए तैयार हैं। केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहमान ने कोझिकोड में एक कार्यक्रम में मेसी और अर्जेटीना के भारत आने की बात को कन्फर्म करते हुए टीम की आने की तारीख़ की घोषणा की।वी. अब्दुरहमानने कहा “25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सात दिनों के लिएमेस्सी केरल में रहेंगे और फ़्रेंडली मैच भी खेलेंगे। इसके अलावावह आप सभी फैन से भी मिलने के लिए बीस मिनट के लिए सार्वजनिक मंच पर रहेंगे।''
अपने एक हफ्ते के दौरे में अर्जेंटीना टीम केरल के कोच्चि में 2 फ़्रेंडली मैच खेलेगी। कतर और जापान जैसी एशियाई टीमों से उनका मुकाबला हो सका है, मगर अंतिम निर्णय बाद में होने की उम्मीद है।
मंत्री ने यह भी कहा कि केरल के व्यापारिक समुदाय ने इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर करने के लिए तत्परता व्यक्त की है। केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन(KMCC) और केरल व्यापारी व्यवसायी एकोपना समिति (KVVES) जैसे संगठन पहले ही इस पहल का समर्थन करने के लिए आगे आ चुके हैं। मंत्री ने केरल स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से व्यापारिक समुदाय का आभार व्यक्त किया।