/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/mcl-2025-06-28-12-15-26.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग का 18वा मैच शुक्रवार को सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयार्क के बीच खेला गया। ये मैच सांसें रोक देने वाला रहा। निकोलस पूरन की कप्तानी में एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 बनाए। निकोलस पूरन ने इस मैच में शानदार 108 रनों की शानदारी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं तजिंदर ढिल्लों ने 35 गेंदों में 95 रनों की धुआंधार पारी खेली।
सिएटल को मिली सीजन की पहली जीत
टूर्नामेंट की पहली जीत की तलाश में उतरी सिएटल ने आखिरी बॉल पर मैच जीतकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया। ये टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे सफल रन चेज था। टूर्नामेंट का यह तीसरा सीजन खेला जा रहा है, लेकिन किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया। सिएटल के जीत के हीरो रहे शिमरन हेटमायर ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 242 से ऊपर का रहा।
आखिरी गेंद पर हेटमायर का छक्का
टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर पहुंच गया जब सिएटल ऑर्कास को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे। गेंदबाजी कर रहे थे कीरोन पोलार्ड और सामने थे शिमरॉन हेटमायर। वेस्टइंडीज के इन दो दिग्गजों की भिड़ंत में हेटमायर ने आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई और लगातार हार के सिलसिले को भी तोड़ा। यह ऑर्कास की सीजन की 6 मैचों में पहली जीत रही और उन्होंने लगातार 10 हार के सूखे को खत्म किया। हेटमायर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
More crazy final ball scenes in the MLC! 🤯
— 7Cricket (@7Cricket) June 28, 2025
There was six needed off the last ball for Shimron Hetmyer and Seattle to complete a successful chase of 238.
Kieron Pollard running in to bowl... pic.twitter.com/AkdeD1IK0l
2023 में हुई थी लीग की शुरुआत
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) अमेरिका की एक टी20 क्रिकेट लीग है, जिसकी शुरुआत 2023 में हुई थी। यह लीग अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए बनाई गई है। इसमें दुनिया भर के मशहूर खिलाड़ी जैसे कि फाफ डु प्लेसिस, आंद्रे रसेल, राशिद खान और कीरोन पोलार्ड खेलते हैं। इस लीग में 6 टीमें हैं, इन टीमों में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, एमआई न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, सिएटल ऑर्कास, टेक्सास सुपर किंग्स और वॉशिंगटन फ्रीडम शामिल हैं। हर टीम में विदेशी और घरेलू खिलाड़ियों का मिश्रण होता है। MLC का मकसद अमेरिका में क्रिकेट को एक बड़ा खेल बनाना है और स्थानीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच देने का मौका देना है।
नाम की क्या है कहानी ?
"मेजर लीग क्रिकेट" नाम ऐसे ही नहीं रखा गया, इसके पीछे खास सोच है। अमेरिका में ज्यादातर बड़े खेल टूर्नामेंट का नाम 'मेजर लीग' से शुरू होता है, जैसे मेजर लीग बेसबॉल (MLB) और मेजर लीग सॉकर (MLS)। इसी तर्ज पर, क्रिकेट को भी अमेरिका में एक बड़ा और प्रोफेशनल खेल बनाने के मकसद से इसका नाम "मेजर लीग क्रिकेट" रखा गया। इस नाम से यह संदेश जाता है कि यह लीग गंभीर, अंतरराष्ट्रीय स्तर की है और इसका लक्ष्य क्रिकेट को अमेरिका में मुख्यधारा के खेलों की तरह लोकप्रिय बनाना है।