नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना हमले में अब तक 28 निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है और 17 से अधिक लोग घायल हैं। यह हमला उस समय हुआ जब दोपहर 2:30 बजे के करीब सैलानी घाटी की सैर कर रहे थे। हमलावरों ने पहले पहचान पूछी और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली है। यह एक बार फिर दर्शाता है कि पाकिस्तान की जमीन से भारत में आतंक फैलाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं।
क्रिकेट से भी जुड़ा रोष: BCCI का सख्त रुख
देशभर में इस नृशंस हमले के खिलाफ गुस्से की लहर है। आम जनमानस से लेकर राजनेताओं, सामाजिक संगठनों और यहां तक कि खेल जगत में भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भारत के प्रमुख खेल संगठन BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भी इस हमले को लेकर कड़ी निंदा की है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक बेहद दर्दनाक घटना है। हम पीड़ितों के साथ हैं और इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के सवाल पर हमारा रुख स्पष्ट है जब तक सरकार अनुमति नहीं देती, हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। राजीव शुक्ला ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान केवल ICC आयोजनों में ही आमने-सामने होते हैं क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंतर्गत होता है।
2012 के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर वनडे के साथ-साथ टी20 मुकाबले भी खेले गए थे। वहीं भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज खेली थी। इसके बाद दोनों देश केवल ICC टूर्नामेंट्स, जैसे विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी, आदि में ही आमने-सामने आते रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, जिसके चलते ICC को दुबई में तटस्थ स्थल तय करने की योजना बनानी पड़ी।