/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/guai4MZIIk60O8hXXv4f.jpg)
Pakistan is leading West Indies by 1-0 in the two match series. Photograph: (google)
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच में वर्ल्ड टेस्ट सीरीज चल रही है। दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रहा है। पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच आज शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 1-0 की बढ़त के साथ पाकिस्तान इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी। सीरीज के पहले मैच में पाक के स्पिन गेंदबाजों ने एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया और मैच अपने नाम किया।
Australian Open 2025: आर्यना सबालेंका ने पाउला बडोसा को हराया, लगातार तीसरे फाइनल में पहुंची
पाक ने जीता सीरीज का पहला टेस्ट मैच
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज को127 रन से हराकर पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच जीता था। पाकिस्तान का पहला मैच पाक के स्पिन गेंदबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं था। पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान, नोमान अली और अबरार अहमद ने वेस्टइंडीज के बैटिंग के स्टार्टिंग लाइनअप को हिला कर रख दिया था।
India vs England-T20: 14 महीने बाद शमी की भारतीय टीम में होगी वापसी!
शान मसूद की अगुआई वाली टीम 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में कमजोर साबित होने से बचने के लिए तैयार है, क्योंकि वेस्टइंडीज WTC टेबल के लास्ट में रहने वाला है।
India vs England-T20: 14 महीने बाद शमी की भारतीय टीम में होगी वापसी!
पाक के मैच जीतने से पहले से, दोनों टीमें WTC टेबल में लगभग बराबर प्वाईंटस् पर थीं और दोनों ही टीमें अंतिम स्थान पर आने से बचना चाहती थीं। टेबल में लास्ट स्थान पर आने की से बचने के लिए, पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे कम से कम मैच ड्रा करें क्योंकि वेस्टइंडीज की जीत से अवे टीम टेबल में 8वें स्थान पर पहुँच जएगी। फिलहाल होम टीम पाकिस्तान के पास टेबल में 7वें स्थान पर पहुँचने और बांग्लादेश से ऊपर रहने का मौका है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फेवरेवल नहीं है। इसलिए दोनो ही टीम अपने स्पिनरस को ज्यादा मौका देंगे।