Advertisment

1xBet सट्टेबाजी केस में Suresh Raina की मुश्किलें बढ़ीं, ED के सामने पेश हुए

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet केस में आज ED के सामने पेश होना है। उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज किया जाएगा। इससे पहले राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत कई सितारे जांच के दायरे में आ चुके हैं।

author-image
Suraj Kumar
suresh raina
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें तलब किया है। सुरेश रैना को आज, 13 अगस्त को, एजेंसी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना है। इस पूछताछ के जरिए ED यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि रैना की भूमिका इस ऐप के प्रचार-प्रसार में किस हद तक थी और क्या कोई आर्थिक लेनदेन इसमें शामिल था। इसी मामले में सुरेश रैना ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। ... 

 करीब 25 अन्य सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज

यह मामला केवल सुरेश रैना तक सीमित नहीं है। हाल के महीनों में कई फिल्मी सितारों और अन्य हस्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। मई 2025 में तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और करीब 25 अन्य सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिन्होंने विभिन्न सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट किया था। राणा और प्रकाश राज ने ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया और दावा किया कि जब उन्होंने इन ऐप्स का प्रचार किया, तब यह केवल उन क्षेत्रों तक सीमित था जहां स्किल-बेस्ड ऑनलाइन गेम्स को कानूनी मान्यता प्राप्त है। साथ ही, उन्होंने अब ऐसे किसी प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली है।

राणा दग्गुबाती 11 अगस्‍त को कोर्ट में हुए पेश 

राणा दग्गुबाती को पहले 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस मिला था, लेकिन फिल्मी व्यस्तताओं के चलते उन्होंने समय मांगा और फिर 11 अगस्त को हैदराबाद में ED के सामने पेश हुए। अब इसी सिलसिले में सुरेश रैना की बारी है।  एक रिपोर्ट के अनुसार, ईडी कई अन्य हस्तियों के वित्तीय लेनदेन और डिजिटल ट्रांजेक्शन्स की भी जांच कर रही है। जांच की जद में मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टेलीविजन एंकर श्रीमुखी जैसे नाम भी शामिल हैं।

सट्टेबाजी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया 

Advertisment

इसके अलावा, एजेंसी 2023 और 2024 के चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की भी जांच कर रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक नाम शामिल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी इस मामले में सामने आया था। ED की यह कार्रवाई बताती है कि एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और उन्हें प्रमोट करने वाले प्रभावशाली लोगों पर शिकंजा कसने के मूड में है। सुरेश रैना की पेशी इस जांच में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।

suresh raina

suresh raina
Advertisment
Advertisment