Advertisment

पंजाब की Tanvi Sharma ने रचा इतिहास, वर्ल्‍ड नम्‍बर वन जूनियर शटलर बनीं

पंजाब की तन्‍वी शर्मा ने बैडमिंटन में वर्ल्‍ड नम्‍बर वन जूनियर खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। तन्वी शर्मा ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की तीसरी खिलाड़ी बन गईं हैं।

author-image
Suraj Kumar
Tanvi sharma

नई दिल्‍ली, वाईबीन स्‍पोर्ट्स।भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया की नंबर-1 जूनियर महिला शटलर का मुकाम पा लिया। यूएस ओपन की उपविजेता रहीं 16 वर्षीय तन्‍वी शर्मा यह मुकाम हासिल करने वाली भारत की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले तसनीम मीर (जनवरी 2022) और अनुपमा उपाध्याय (सितंबर 2022) यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि तन्‍वी शर्मा पंजाब के होशियारपुर से ताल्‍लुक रखतीं हैं। इस उपलब्धि पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें बधाई दी।  

Advertisment

सीएम भगवंत मान ने दी बधाई

BWF फाइनल में बनाई थी जगह 

Advertisment

तन्वी ने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ टूर के फाइनल में जगह बनाकर सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी के तौर पर इतिहास रचा था, जिसका उन्हें रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला। 16 वर्षीय तन्वी शर्मा के अब कुल 19,730 अंक हैं, और उन्होंने थाईलैंड की अन्यापत चालमथानारात को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
इतना ही नहीं, तन्वी ने पहली बार सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 50 में जगह बना ली है। उन्होंने 16 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 50वीं रैंकिंग प्राप्त की। उनके कुल अंक 30,160 हो गए हैं। वह सीनियर वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-5 भारतीय महिला शटलरों में शामिल होने वाली छठी खिलाड़ी हैं।

इनको भी हुआ फायदा 

इस बीच, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अब भी भारत की नंबर-1 महिला शटलर बनी हुई हैं, जो वर्तमान में विश्‍व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं। वहीं, करियर का पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने वाले आयुष शेट्टी को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है, और वह तीन स्थान ऊपर चढ़कर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisment
Advertisment