Advertisment

Champions Trophy में नहीं दिखेंगे ये धुरंधर, अब हमारा क्या होगा इंडिया

Champions Trophy 2025: जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी पास आ रही है, फैंस के बीच उत्सुकता भी तेजी से बढ़ रही है। इस बात का इंतजार सबको है कि कौन से वो धुरंधर होंगे जो भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताएंगे।

author-image
Manish Tilokani
India Cricket Team Champions Trophy 2025

India Cricket Team Champions Trophy 2025 Photograph: (Google )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी पास आ रही है, फैंस के बीच उत्सुकता भी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इंडियन क्रिकेट टीम के प्रशंसक जहां उत्साहित है, वहीं डरे हुए भी हैं। इसके साथ ही इंतजार इस बात को लेकर भी है कि कौन-से वो धुरंधर होंगे जो भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताएंगे।  

भारतीय टीम ने जब पिछले साल T-20 वर्ल्ड कप 2024 जीता तो सभी इंडियन क्रिकेट टीम फैंस ने खूब जश्न मनाया। मगर फैंस की ये खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। भारत इसके बाद श्रीलंका जैसी कमजोर टीम से 2-0 से वनडे सीरीज हारा। उसके बाद अपने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई और अंत में ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 3-1 से हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) से भी बाहर हो गया। भारत की मौजूद हालत फैंस से लेकर सिलेक्टर्स सब की चिंता का विषय बना हुआ है।  

12 जनवरी को होगी टीम की घोषणा 

आईसीसी ने टीम की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को करने का फैसला किया है। भारतीय टीम का चयन करने वाली सेलेक्शन कमेटी के लिए ये काम आसान नहीं होने वाला है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कुछ प्लेयर्स का फॉर्म है तो कुछ प्लेयर्स का चोट के कारण मौजूद ना हो पाना।    

इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय

वो इंडियन क्रिकेट टीम जिसने साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाया था, वो एक अच्छी और मजबूत टीम थी। मगर अब ज्यादातर खिलाड़ी जो 2023 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे या तो फॉर्म में नहीं हैं या तो चोटिल हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक कई बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि जिन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय है, वो हैं केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा। इन तीन खिलाड़ियों की टीम में अब तक जगह पक्की नहीं है। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान ही मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वो अब तक टीम से बाहर ही हैं। रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने भी अपना आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप फाइनल में ही खेला था। केएल राहुल वनडे विश्व कप के बाद जरूर टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वो जगह नहीं बना सके थे। ऐसे में राहुल के खेलने पर भी संदेह बना हुआ है। केएल को आज भी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की धीमी इनिंग के लिए ट्रोल किया जाता है।  

Advertisment

INDIA

यह भी पढ़ें: Bigg Boss चले युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर संग आएंगे नजर

संन्यास लेंगे Rohit और Virat? कोच Gautam Gambhir ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

'लैपटॉप लेकर बैठे लोग नहीं बताएंगे मुझे कब रिटायर होना है', Rohit Sharma का रिटायरमेंट पर बड़ा ऐलान

Advertisment

https://youngbharatnews.com/sports/jasprit-bumrah-kl-rahul-or-rishabh-pant-who-will-be-new-captain-of-indian-test-team-8598815

Advertisment
Advertisment