Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Virat Kohli की तीसरी सेंचुरी, वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे

विराट कोहली ने रायपुर वनडे में शानदार शतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी सेंचुरी और आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
Virat Kohli

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एकदम फॉर्म में हैं। विराट ने बुधवार को एक बार फिर अपना जलजलवा दिखाते हुए रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट की यह लगातार तीसरी सेंचुरी है। बुधवार को कोहली ने सिर्फ 90 गेंदों में 102 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे पहले उन्होंने रांची वनडे में 135 रन बनाए थे और विश्व कप 2023 में भी सेंचुरी ठोकी थी।

विराट ने पूरा किया 53वां शतक, गायकवाड़ ने पहला

रायपुर वनडे में कोहली ने 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना 53वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। गायकवाड़ ने भी 77 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया, जिससे टीम इंडिया की मजबूत पकड़ बनी। 

... और शॉट लगाने के प्रयास में हो गए कैच आउट

हालांकि कोहली 93 गेंदों में 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए, लेकिन उनकी पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी लगातार शतकीय पारियों ने उन्हें वनडे इतिहास में एक और उपलब्धि दिलाई। हाल ही में कोहली सबसे ज्यादा (51 से अधिक) शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने थे।

वनडे रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली

रांची में शतकीय पारी खेलने के बाद कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी आगे बढ़े हैं। वह बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 751 रेटिंग अंक हो गए हैं। शीर्ष पर रोहित शर्मा बरकरार हैं, जबकि शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बाहर होने से पांचवें स्थान पर खिसक गए। virat kohli | Virat Kohli History | virat kohli century | virat kohli batting | virat kohli news today

Advertisment
virat kohli century virat kohli virat kohli batting Virat Kohli History virat kohli news today
Advertisment
Advertisment