/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/weightlifter-koyel-bar-2025-08-27-10-48-08.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।अहमदाबाद में खेली जा रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 17 वर्षीय कोयल बार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 53 किलो वेट में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कुल 192 किलोग्राम (85 किग्रा स्नैच + 107 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर नया वर्ल्ड यूथ रिकॉर्ड बनाया। यह प्रदर्शन सीनियर वर्ग में सिल्वर जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर स्नेहा सोरेन के रिकॉर्ड से भी बेहतर रहा। कोयल ने कुल वजन और क्लीन एंड जर्क दोनों में नए रिकॉर्ड बनाए और इसी शानदार प्रदर्शन से यूथ और जूनियर दोनों खिताब अपने नाम किए।
Koyel Bar clinched double Gold🥇 in the Women’s 53 Kg World Youth and Junior categories. She set a #CommonwealthRecord in Snatch with 85 Kg & created commonwealth as well as World Youth Records in Clean & Jerk 107 Kg & Total 192 Kg respectively.
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2025
Meanwhile, Sneha Soren added to… pic.twitter.com/XhR18uO8nX
हावडा में पिता चलाते हैं चिकन की दुकान
85 किलोग्राम भार उठाने वाली कोयल ने मीडिया को बताया, "मेरा लक्ष्य विश्व रिकॉर्ड बनाना था। मैं आमतौर पर प्रशिक्षण के दौरान क्लीन एंड जर्क में 107-108 किलोग्राम भार उठाती हूँ और रिकॉर्ड मेरे हाथ में था। मैं 109 किलोग्राम भी उठा सकती थी, लेकिन बाल-बाल चूक गई।" कोयल, जिनके पिता हावड़ा में चिकन की दुकान चलाते हैं, ने कहा, "मैंने 2018 में अपने पिता को देखकर वेटलिफ्टिंग शुरू की, जो जिम जाते थे। विजय (शर्मा) सर से प्रशिक्षण लेने के बाद पिछले दो सालों में मेरे खेल में सुधार हुआ है। पहले मेरा कुल वजन 147 किलो था, अब 192 किलो है।"
शर्मा की देखरेख में कोयल को पूरा प्रशिक्षण मिला।
कोच शर्मा ने कहा, "कोयल शारीरिक रूप से मजबूत लगी, इसलिए जब मैंने उसे और कुछ और बच्चों को देखा, तो तय किया कि शुरुआत में सिर्फ उसकी तकनीक पर काम करूंगा। हमारा लक्ष्य ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है। ओजीक्यू ने बच्चों को वैज्ञानिक मदद दी, जिससे हमें काफी फायदा हुआ। मुझे उम्मीद है कि कोयल आगे बड़े मंच पर अपनी असली ताकत दिखाएगी।"