Advertisment

कौन हैं फुटबॉल के नए कोच Khalid Jamil? टीम को मिला 13 साल बाद भारतीय कोच

भारतीय फुटबॉल टीम को नया कोच मिल गया है। खालिद जमील को AIFF ने मुख्य कोच नियुक्त किया है, वे 13 साल बाद इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं।

author-image
Suraj Kumar
khalid zameel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को नया कोच मिल गया है। भारतीय फुटबॉल महासंघ ने खालिद जमील को शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। खालिद 13 वर्षों के बाद इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के प्रभारी 48 वर्षीय जमील को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति ने इस पद के लिए चुना। 

जमील को कोचिंग का लम्‍बा अनुभव 

जमील भारतीय फुटबॉल से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और कोच के रूप में उनका करियर एक दशक से भी अधिक समय का रहा है। उनकी सबसे बड़ी सफलता 2016-17 में आइजाल एफसी को आई-लीग चैंपियन बनाना रही, जब क्लब ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और बेंगलुरु एफसी जैसी दिग्गज टीमों को पछाड़ा था। मुंबई निवासी जमील को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में कोचिंग का अच्छा अनुभव है। उनके मार्गदर्शन में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 2020-21 और जमशेदपुर एफसी ने 2024-25 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। जमील की नई भूमिका में पहला काम सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (सीएएफए) नेशंस कप होगा, जो 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में खेला जाएगा।

जमील के सामने चुनौती 

अब जमील के सामने भारतीय फुटबॉल टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने की बड़ी चुनौती है। हाल के महीनों में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 10 जून को भारत एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के एक मुकाबले में रैंकिंग में काफी नीचे हांगकांग से 0-1 से हार गया था। इसके चलते 2027 में होने वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए भारत के क्वालीफाई न कर पाने का खतरा भी मंडरा रहा है। सीएएफए नेशंस कप के बाद भारत 9 और 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग के अहम मैच खेलेगा।

खालिद जमील के बारे में... 

Advertisment

खालिद जमील का जन्म 21 अप्रैल 1977 को कुवैत सिटी में पंजाबी परिवार में हुआ था। अंडर-14 के बाद वह भारत शिफ्ट हो गए थे। वह मिडफील्डर पोजीशन पर खेलते थे। उन्होंने 1997 से अपने सीनियर करियर की शुरुआत महिंद्रा यूनाइटेड के लिए खेलते हुए की थी। सीनियर करियर में उन्होंने कुल 248 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 45 गोल दागे। भारतीय नेशनल फुटबॉल टीम के लिए खालिद जमील ने 1998 से 2006 के बीच कुल 40 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 गोल दागे।

  • 1997-1998:महिंद्रा यूनाइटेड- 38 मैचों में 10 गोल 
  • 1998-2001:एयर इंडिया-  48 मैचों में 4 गोल 
  • 2001-2007:महिंद्रा यूनाइटेड- 120 मैचों में 25 गोल 
  • 2007-2009:मुंबई- 42 मैचों में 6 गोल
  • 1998-2006:भारत- 40 मैचों में 4 गोल.

Advertisment
Advertisment