/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/hulk-hogan-2025-07-25-13-39-48.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी पहलवान और WWE सुपरस्टार हल्क होगन का 24 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हल्क होगन को कार्डियक अरेस्ट आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को फ्लोरिडा स्थित हल्क होगन के घर पर डॉक्टर को बुलाया गया था। इस दिग्गज पहलवान के घर के बाहर कई गाडि़यां और चिकित्सकों की टीम मौजूद थी। उनको एंबलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
डैशिंग पर्सनालिटी से बनाई अलग पहचान
11 अगस्त 1953 को अमेरिका के फ्लोरिडा में जन्मे हल्क होगन 80 के दशक के सबसे मशहूर रेसलर थे। रेसलिंग में आने से पहले हल्क म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहते थे। लेकिन दमदार पर्सनालिटी के चलते उन्होंने कुश्ती करने का फैसला किया। हल्क रोगन का असली नाम टेरी जीन बोलिया था। उनका हल्क नाम इसलिए पड़ा क्योंकि वे द हल्क मूवी के एक्टर लू फेरिग्नो से भी लंबे थे।
शुरुआती करियर में पहना मास्क
हल्क होगन ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 1977 में की थी। उस समय वे चेहरे पर मुखौटा पहनकर कुश्ती लड़ा करते थे। लेकिन 1983 में जब उन्होंने WWE और WWF में कदम रखा, तो वह जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार बन गए। 1985 में हल्क होगन रेसलमेनिया के मुख्य आकर्षण बन गए। उन्होंने आंद्रे द जायंट, स्टिंग, द अल्टीमेट वॉरियर और रैंडी सैवेज जैसे दिग्गज पहलवानों से मुकाबला किया और अपनी पहचान पक्की की।
6 बार WWE चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर
हल्क होगन ने अपने करियर में 6 बार WWE चैंपियनशिप जीती। 1980 के दशक में उन्हें “हल्कमेनिया” के नाम से जाना जाने लगा। 2005 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 1996 में उन्होंने वापसी की और अपनी पहचान बदलते हुए सफेद और काली कॉस्ट्यूम में नजर आने लगे।
फिल्मों और टीवी में भी जमाया रंग
हल्क होगन ने फिल्मों में भी काम किया, जिनमें सबसे चर्चित फिल्म थी "रॉकी", जिसमें उन्होंने सिल्वेस्टर स्टेलोन के साथ स्क्रीन साझा की। इसके अलावा 2000 में वे VH1 के रियलिटी शो “Hogan Knows Best” का हिस्सा बने, जिसमें उनकी निजी जिंदगी को दर्शाया गया।