Advertisment

IND vs ENG: sarfaraz khan को क्यों किया गया ड्रॉप? दिग्गज Sunil Gavaskar ने दिया जवाब

इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो सबसे चौंकाने वाला नाम था सरफराज खान का—जो टीम से बाहर कर दिए गए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।

author-image
Suraj Kumar
Sarfraz Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो सबसे चौंकाने वाला नाम था सरफराज खान का—जो टीम से बाहर कर दिए गए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। अब सरफराज के ड्रॉप होने पर बहस तेज हो गई है। इस पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि सरफराज से कहाँ चूक हुई। cricket | cricket analysis | australia cricket 

सरफराज से कहाँ हुई चूक? गावस्कर ने किया खुलासा

सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में डेब्यू का मौका मिला था। पहले टेस्ट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर फॉर्म में गिरावट आ गई। इस पर स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा:

"क्रिकेट में मौके बहुत कम मिलते हैं और जब मिलते हैं तो उन्हें पूरी तरह भुनाना जरूरी होता है। भले ही आपने शतक लगाया हो, लेकिन अगली पारी के लिए आपको उसे भूलकर फिर से रन बनाने होते हैं। टीम में जगह बनाए रखने के लिए निरंतरता ज़रूरी है। आपको बार-बार प्रदर्शन करके ये साबित करना होता है कि आप ही उस जगह के असली हकदार हैं।”

गावस्कर बोले — 'चोट और मौके की कमी ने सरफराज को नुकसान पहुंचाया'

सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद रेड बॉल क्रिकेट में उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले। इस स्थिति पर सुनील गावस्कर ने कहा:

Advertisment

"ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोई रेड बॉल इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ। रणजी ट्रॉफी ज़रूर थी, लेकिन उसमें भी सरफराज चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाने का मौका नहीं पा सके। कई बार हमने देखा है कि जब टीम हारती है तो 13वें, 14वें या 15वें खिलाड़ी को बलि का बकरा बना दिया जाता है। यही शायद इस बार भी हुआ है।”

australia cricket cricket analysis cricket
Advertisment
Advertisment