/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/bridal-full-hand-design-32-2025-07-10-12-51-33.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नूंह, वाईबीएन डेस्क: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 17 वर्षीय किशोर अपनी 40 वर्षीय सौतेली मां को भगा ले गया। पीड़ित पिता का आरोप है कि दोनों ने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए घर से भागकर विवाह करने की कोशिश की है।
Advertisment
तीन महीने से दर-दर की ठोकरें खा रहा पिता
पीड़ित व्यक्ति रामकिशन मूल रूप से बासदल्ला गांव निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से वह स्थानीय थाना पुन्हाना के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक कोई न्याय नहीं मिला। थक-हार कर उन्होंने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है और दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रामकिशन ने बताया कि उनकी पहली पत्नी का निधन कई वर्ष पहले हो गया था, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ। तीन साल बाद उन्होंने सोहना नामक महिला से दूसरी शादी की जिनसे उन्हें एक बेटी है। उनकी दूसरी पत्नी करीब 15 वर्षों से उनके साथ रह रही थीं।
एक ही घर में रहते थे सौतेली मां और बेटा
Advertisment
रामकिशन के अनुसार उनका बेटा कुछ महीने पहले अपने ननिहाल से लौटकर पुन्हाना आया था और पिता तथा सौतेली मां के साथ रह रहा था। शुरू में बेटा सौतेली मां को माता समान सम्मान देता था, लेकिन कुछ महीनों में दोनों के बीच संबंध बदल गए और वे घर से लापता हो गए। रामकिशन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस बार-बार यह कह रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, लेकिन उनका कहना है कि बेटे की उम्र अभी केवल 17 वर्ष है और ऐसे में कानूनी विवाह संभव नहीं है।
सीएम विंडो पर की गई शिकायत
थाने से निराश होकर रामकिशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के ज़रिए लिखित शिकायत भेजी है। उन्होंने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जाए और दोनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
Advertisment