Advertisment

Bahraich के चावल मिल में आग लगने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

बहराइच के एक चावल मिल में आग लगने से 5 लोगों की मौत और कई घायल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुए हादसे का संज्ञान लिया है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Bahraich के चावल मिल में आग लगने से 5 लोगों की मौत, कई घायल 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बहराइच, वाईबीएन नेटवर्क|उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बहराइच के एक चावल मिल में आग लगने से 5 लोगों की मौत और कई घायल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। बता दें, सभी मजदूरों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। कुल 8 मजदूर इसमें घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से 5 की मौत हो गई जबकी 3 का इलाज जारी है। आग लगने का कारण अभी साफ नही हो पाया है। 

पांच की मौत और तीन का इलाज जारी 

अग्निशमन अधिकारी विशाल गोंड ने कहा, "मुझे सूचना मिली कि राजगढ़िया फूड्स में आग लग गई है। हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। हमने देखा कि ड्रायर से धुआं निकल रहा था। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े। धुएं के कारण वे बेहोश हो गए। हमारी टीम ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हमने कुल 8  लोगों को बाहर निकाला। डॉक्टर से पता चला है कि उनमें से पांच की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है।

Advertisment

बहराइच एसपी आर.एन. सिंह ने बताया, "राजगढ़िया चावल मिल में हुई घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है, वे अब ठीक है। फायर सर्विस के लोग रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के आधार पर हम विधिक कार्रवाई करेंगे। अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"

चावल मिल में ड्रायर फटने से लगी आग में 5 लोगों मौत की मौत हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं। बहराइच की ज़िलाधिकारी मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment